Sainik School Rewa के छात्र ने पाकिस्तान से युद्ध में दी थी शहादत, 50 वर्ष होने पर स्वर्णिम मशाल पहुंची रीवा

रीवा के सैनिक स्कूल में पाकिस्तान से जीत की 50 वी वर्षगांठ मनाई गई।

Update: 2021-10-06 05:05 GMT

रीवा (Rewa) भारत को पाकिस्तान से मिली जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर इसे स्वर्णिम विजय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वर्णिम मशाल निकाली गई और यह मशाल मंगलवार को रीवा पहुची। जहां सैनिक स्कूल (Sainik School Rewa) में मशाल का स्वागत करने के साथ ही इसका उत्सव एवं स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।

1971 में हुआ था युद्ध

दरअसल 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच घनघोर लड़ाई हुई थी। जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और भारतीय लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को परास्त कर दिया था। इस युद्ध में सैनिक स्कूल रीवा के छात्र रहे मोहिन्द्रपाल सिंह ने दुश्मनों से जबदस्त लड़ाई लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थें।

जबलपुर से पहुची मशाल

भारत के जीत की स्वर्णिम मशाल जबलपुर से रीवा पहुची है। इस दौरान लेफ्टिनेंट एस मोहन सहित सैनिक स्कूल के प्राचार्य श्री बैन्द्रा एवं स्टाफ व कैडेट्स उपस्थित रहें। उन्होने मशाल को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान सैनिक स्कूल के कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया।

Tags:    

Similar News