रीवा में सनसनीखेज मामला: प्रेम विवाह के बाद कमरे में मिली महिला की लाश, पति पर हत्या का शक, जांच जारी
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह करने वाली एक महिला का शव उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ है। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है।;
कमरे में मिला महिला का शव: रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किराए के मकान के कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर उल्फत जहां नामक महिला का शव पड़ा मिला। शव काफी पुराना लग रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कम से कम एक दिन पहले हुई होगी।
प्रेम विवाह और लगातार झगड़े
मृतका के परिजनों ने बताया कि उल्फत जहां ने कुछ समय पहले सैफ खान उर्फ बुग्गा नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। परिजनों का आरोप है कि सैफ ने उल्फत को प्रेम जाल में फंसाकर और बेहतर जिंदगी के सपने दिखाकर शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पैसों की तंगी और अन्य घरेलू बातों को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे। ये झगड़े इतने बढ़ जाते थे कि कई बार मामला थाने तक भी पहुंचा। पुलिस ने हर बार पति-पत्नी को समझा-बुझाकर शांत कराया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही।
परिजनों का आरोप और पति फरार
घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां शाहबानो और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीधे तौर पर मृतका के पति सैफ खान पर हत्या का आरोप लगाया है। शाहबानो ने बताया कि उनका दामाद सैफ अक्सर उनकी बेटी उल्फत के साथ मारपीट करता था, जिसकी शिकायतें पहले भी थाने में की गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि शव मिलने से दो दिन पहले उनकी बेटी से बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से लगातार फोन करने पर भी दामाद ने फोन नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि पति सैफ खान को आखिरी बार शुक्रवार सुबह देखा गया था और वह फिलहाल फरार है।
पुलिस जांच और हत्या का संदेह
मौके पर पहुंची सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि उल्फत जहां और सैफ खान ने प्रेम विवाह किया था और उनके बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और लाश 24 घंटे से ज्यादा पुरानी लग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार पति की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।