रीवा से यूपी जा रही UP Roadways Bus ट्रक से टकराई, 8 यात्री घायल; ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

रीवा से उत्तरप्रदेश जा रही यूपी रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 8 यात्री घायल हुए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानिए कैसे घटा हादसा।;

Update: 2025-11-09 05:10 GMT
Highlights:
  • रीवा से यूपी जा रही रोडवेज बस ट्रक में पीछे से जा टकराई।
  • हादसे में 8 यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
  • पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, सभी खतरे से बाहर।
  • बस चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

रीवा से उत्तरप्रदेश जा रही यूपी रोडवेज बस देर रात एक ट्रक से टकरा गई। बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस में सवार 8 यात्रियों को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना होते ही बस में बैठे यात्रियों में घबराहट का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

पुलिस और एम्बुलेंस ने तुरंत पहुंचकर संभाली स्थिति

हादसे की जानकारी मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत त्योंथर सिविल अस्पताल और चाकघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बस चालक की असावधानी के कारण हुआ। हालांकि बस की गति कम थी, इसलिए चोटें गंभीर नहीं हुईं। पुलिस भी मामले की जांच इसी दिशा में कर रही है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि बस और ट्रक एक ही दिशा में जा रहे थे और बस ने अचानक पीछे से टक्कर मार दी।

सभी यात्री सुरक्षित, इलाज जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और जिन लोगों को मामूली चोटें आई थीं उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। फिलहाल बस चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के तकनीकी कारणों की भी जांच की जाएगी।

Tags:    

Similar News