रीवा: लोगों को कोरोना से बचाने 3 माह के बच्चे को गोद में लेकर वैक्सीनेशन का कार्य करती हैं प्रीति

मन में कर्तव्यनिष्ठा व कार्य को ईमानदारी से करने का जज्बा हो तो व्यक्ति खुशी-खुशी अपना दायित्व निभा सकता है।

Update: 2021-08-27 08:15 GMT

रीवा। मन में कर्तव्यनिष्ठा व कार्य को ईमानदारी से करने का जज्बा हो तो व्यक्ति खुशी-खुशी अपना दायित्व निभा सकता है। इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है कोविड कार्य में लगी स्वास्थ्य कर्मी प्रीति जायसवाल ने।

कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में कोविड कार्य के लिये प्रीति जायसवाल की नियुक्ति हुई है और वह कोरोना टीकाकरण महाअभियान (corona vaccination campaign) में अपनी तीन माह की बच्ची को लेकर टीकाकरण कार्य कर रही हैं।

प्रीति बताती हैं कि घर में बच्ची की देखभाल के लिये अन्य व्यक्ति के न होने से वह अपने साथ अपनी तीन माह की बच्ची को भी लेकर आई हैं तथा शासकीय कार्य के साथ माँ का भी फर्ज निभा रही हैं। वह टीकाकरण केन्द्र में 500 से अधिक लोगों को टीका लगा चुकी है।

Tags:    

Similar News