Rewa News : बिजली सुधार कर रहें मैकेनिक की करंट से मौत, आक्रोशित परिजनों ने हाईवें में लगाया जाम

बिजली सुधार के दौरान करंट लगने से मैकेनिक की मौत हो जाने से नाराज लोगो ने जाम लगा दिया।

Update: 2021-08-30 09:25 GMT

रीवा (Rewa News) : जिले के मउगंज फीडर अंतर्गत पहाड़ी गांव में सोमवार की सुबह बिजली का सुधार कार्य कर रहे बिजली मैकेनिक अनिल गुप्ता पुत्र जवाहरलाल गुप्ता निवासी मऊगंज की करंट लगने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौत मामले में जांच कार्रवाई कर रही है।

ठेके पर करता था काम

बताया जा रहा है कि मृतक अनिल गुप्ता ठेके पर बिजली विभाग में मैकेनिक के तौर पर काम करता था। वह पहाड़ी गांव में खराब पड़ी बिजली विभाग की लाइन में सुधार का कार्य कर रहा था। इसी बीच उसे करंट का तेज झटका लगा और वह नीचे गिर गया। घायल बिजली मैकेनिक को अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिये।

नाराज परिजन उतरे सड़क पर

बिजली मैकेनिक की मौत हो जाने के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुये आक्रोशित हो गये और वे दोषियों पर मामला दर्ज करने एवं मृतक परिवार को आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग करते हुये रीवा-हनुमना 135 नेशनल हाईवे मुदरिया गांव के पास जाम लगा दिये।

समझाइस दे रही पुलिस

हाईवे में जाम लगाये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जाम लगाकर बैठे लोगो से चर्चा कर रही है। मउगंज थाना प्रभारी विद्या वारिध तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को समझाइस दी जा रही है।

Tags:    

Similar News