रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई: 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते विंध्य विकास प्राधिकरण का CEO गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Update: 2024-03-06 12:46 GMT

विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के CEO रिश्वत लेते गिरफ्तार.

Rewa Lokayukta Police Team Trap Action: रीवा. लोकायुक्त टीम रीवा ने आज बुधवार को एक ट्रेप कार्यवाही में विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश कुमार साकेत को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

शिकायतकर्ता ग्राम सुजावल तहसील नागौर जिला सतना निवासी रंजीत सिंह, ग्राम पंचायत मझियारी के उप-सरपंच हैं। उन्होंने रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी कि विंध्य विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश कुमार साकेत ने पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण कार्य के लिए शेष राशि जारी करने के एवज में ₹40,000 की रिश्वत मांगी है। शिकायतकर्ता ने पहले ही ₹10,000 दे दिए थे।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज बुधवार, 6 मार्च 2024 को ट्रेप कार्यवाही आयोजित की। ट्रेप टीम ने सीईओ राजेश कुमार साकेत को शिकायतकर्ता रंजीत सिंह से शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक स्थित विंध्य विकास प्राधिकरण के कार्यालय में ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त रीवा की ट्रेप टीम में प्रवीण सिंह परिहार उप-पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक और 15 अन्य सदस्य शामिल थे। सीईओ साकेत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News