रीवा में तीज के दिन मां-बेटी क्योटी जलप्रपात में डूबीं, मातम में बदली खुशी
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में क्योंटी जलप्रपात में तीज पर नहाने गईं मां और बेटी की डूबने से मौत हो गई। बेटी को बचाने के चक्कर में मां भी गहरे पानी में समा गईं, जिससे तीज की खुशियां मातम में बदल गईं;
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। तीज के मौके पर क्योंटी जलप्रपात में नहाने गईं एक मां और उनकी बेटी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने तीज की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। मंगलवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार की कुछ महिलाएं तीज पर्व मनाने के लिए जलप्रपात पर स्नान करने गईं थीं।
बेटी को बचाने के चक्कर में मां भी डूबी
नहाने के दौरान अचानक बेटी का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में फंसकर गहरे कुंड में जाने लगी। अपनी बेटी को डूबता देख मां ने उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में छलांग लगा दी। लेकिन जलप्रपात में पानी का बहाव बहुत तेज था। मां और बेटी दोनों ही तेज बहाव में फंस गईं और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गईं।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
यह दर्दनाक मंजर देखकर वहां मौजूद दूसरी महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई की वजह से कोई भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर पाया। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लापता मां-बेटी की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
बारिश में खतरनाक हो जाता है क्योंटी जलप्रपात
क्योंटी जलप्रपात महाना नदी पर बना है, जिसका एक हिस्सा गढ़ और दूसरा सिरमौर थाना क्षेत्र में आता है। बारिश के मौसम में इसका जलस्तर काफी बढ़ जाता है। इस दौरान यहां यूपी से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और अक्सर असुरक्षित तरीके से इसमें नहाते हैं। बारिश में यह जलप्रपात बहुत खतरनाक हो जाता है, ऐसे में यहां सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।