रीवा: ज़ब्त वाहनों की नीलामी से सरकार को मिले ₹2.76 लाख
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाने में बुधवार को ज़ब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई।;
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाने में बुधवार को ज़ब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी में कुल 63 वाहन शामिल थे। इस प्रक्रिया में 17 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सबसे ऊंची बोली ₹2,76,000 की लगी।
यह नीलामी सुबह 11 बजे शुरू हुई और इसकी शुरुआती बोली ₹81,000 रखी गई थी। नीलामी से प्राप्त हुई कुल राशि ₹2,76,000 को शासन के खजाने में जमा कराया जाएगा। ग्राम तेदुन के निवासी राजेश सिंह ने सर्वाधिक ₹2,76,000 की बोली लगाई और नीलामी अपने नाम की। बोली की यह राशि फिलहाल मालखाने में सुरक्षित रखी गई है।
नीलामी से पहले, एसडीएम ने सभी प्रतिभागियों को नियमों की जानकारी दी और उनसे अमानत राशि जमा करवाई थी। नीलामी समाप्त होने के बाद, राजेश सिंह को छोड़कर, अन्य सभी बोली लगाने वालों की धरोहर राशि उन्हें मौके पर ही वापस कर दी गई।