Rewa : रोजगार की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, कहा नही मिल रहा काम...

रीवा / Rewa local news : रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार एवं मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। सभी ने अलग-अलग ज्ञापन पत्र कलेक्टर क

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

रीवा / Rewa local news : रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार एवं मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। सभी ने अलग-अलग ज्ञापन पत्र कलेक्टर को सौपा है।

नही मिल रहा काम

ज्ञापन देने पहुचे लोगो का कहना था कि युवा एंव मजदूर काम के आभाव में भटक रहे है। शासन की मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं का कही भी क्रियान्वयन नही हो रहा है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी को काम दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन इसके लिये जांच करे और सभी को काम दिलवाये। जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण बराबर कर सकें।

पूर्व में दे चुके है ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से काम की मांग की गई थी। इस बार सभी युवा एवं मजदूर अपने नाम का अलग-अलग ज्ञापन पत्र कलेक्टर एंव शासन के नाम सौप रहे है। जिसमें महज काम दिलाये जाने की मांग की जा रही है।

Rewa : दूध देने वाली गाय बन गए सरपंच-सचिव, पहले गलत कराओ फिर वसूली का खेल चलाओ

रीवा : घर में गहरी नींद में सोते रहें, चोरो ने कर दिया काम तमाम

समान गोलीकांड / हत्यारे अब तक पुलिस की पहुँच से दूर, 10 हजार का इनाम घोषित : REWA LOCAL NEWS

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News