रीवा कांग्रेस की कमान फिर राजेंद्र शर्मा के हाथों में, तीसरी बार बनें जिलाध्यक्ष; अशोक पटेल शहर अध्यक्ष बनें
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 71 नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, जिसमें रीवा जिले की कमान तीसरी बार राजेंद्र शर्मा को सौंपी गई है। जानिए कौन हैं राजेंद्र शर्मा।;
कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में 71 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। इस नई सूची में, रीवा जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी एक बार फिर राजेंद्र शर्मा को दी गई है। यह तीसरा मौका है जब कांग्रेस आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है। वहीं, अशोक पटेल को शहर अध्यक्ष बनाया गया है।
कौन हैं राजेंद्र शर्मा?
पेशे से एक जाने-माने बिल्डर, राजेंद्र शर्मा रीवा की राजनीति में एक अनुभवी चेहरा हैं। वह दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और दो बार रीवा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके अलावा, वह एक बार महापौर पद के प्रत्याशी भी रहे हैं। उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का करीबी माना जाता है।
जिला अध्यक्षों का चयन: दो महीने का मंथन
कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्तर से पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए थे। इन पर्यवेक्षकों ने दो महीने तक जिलों का दौरा किया और स्थानीय नेताओं की रायशुमारी की। इस प्रक्रिया के बाद 15 ऐसे नामों को भी चुना गया, जिन्होंने खुद से आवेदन नहीं किया था, लेकिन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और वरिष्ठ नेताओं की राय के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है।
जीतू पटवारी का संदेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नए जिलाध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि संगठन को मजबूत बनाने का यह अभियान "मंथन और चिंतन" के बाद पूरा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे साझा प्रयासों से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विचारों और संस्कारों को नई दिशा मिलेगी। यह संगठन को मजबूत बनाएगा और 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
18 जिलाध्यक्षों को फिर मिला मौका
इस सूची में 18 ऐसे जिलाध्यक्ष हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा मौका दिया है। इनमें रीवा ग्रामीण से राजेंद्र शर्मा भी शामिल हैं। इनके अलावा, बड़वानी से नानेश चौधरी, खरगोन से रवि नाईक, झाबुआ से प्रकाश रांका, शाजापुर से नरेश्वर प्रताप सिंह, उज्जैन शहर से मुकेश भाटी, विदिशा से मोहित रघुवंशी, सीहोर से राजीव गुजराती, भोपाल शहर से प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण से अनोखी पटेल, छिंदवाड़ा से विश्वनाथ ओक्टे, बालाघाट से संजय उईके, जबलपुर शहर से सौरभ शर्मा, सीधी से ज्ञान प्रताप सिंह, मैहर से धर्मेश घई, टीकमगढ़ से नवीन साहू, अशोकनगर से राजेंद्र कुशवाहा और मुरैना ग्रामीण से मधुराज तोमर को भी दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।