रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: 10 लापरवाह अधिकारियों की वेतनवृद्धियां रोकने के आदेश जारी

Rewa MP News: रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों (CM Helpline Cases) के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है।

Update: 2022-12-28 14:18 GMT

Rewa MP News: रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों (CM Helpline Cases) के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतनवृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है।

जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों द्वारा नवम्बर माह में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में 40 प्रतिशत से कम निराकरण करने तथा पिछले 6 माह से लगातार कम प्रकरण निराकृत करने पर वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया है। नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत दिया गया है।

बता दें की नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैकिंग में गिरावट आयी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में अप्रत्याशित वृद्धि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का प्रतीक है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यावाही की जायेगी।

इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार शैलेन्द्र दुबे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय रीवा डीएस परिहार, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग चन्द्रमणि सोनी, तहसीलदार जवा अंशुल कड़ौरिया, सहायक प्रबंधक सड़क विकास निगम तथा एसडी कोल, बीएमओ रीवा को नोटिस दिया गया है।

इसी तरह अरूण कुमार तिवारी सहायक यंत्री पीएचई संजय गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता कटरा प्रकाश गौतम, कनिष्ठ अभियंता गोविंदगढ़ बाबूलाल साकेत, सहायक कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय तथा प्रदीप दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को नोटिस दिया गया है।

Tags:    

Similar News