रीवा में बस कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई: ऑपरेटर और प्रेमिका पर मारपीट का आरोप
रीवा में तिवारी ट्रेवल्स की बस में हिसाब को लेकर मारपीट, पुलिस पर भी कार्रवाई में ढिलाई के आरोप;
रीवा, मध्य प्रदेश। रीवा नगर निगम की तिवारी ट्रेवल्स की एक बस में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया जब बस ऑपरेटर अशोक तिवारी ने अपनी प्रेमिका प्रिया मिश्रा के साथ मिलकर बस कंडक्टर बबलू शुक्ला की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना बस स्टैंड से शुरू होकर सिमरिया चौराहा तक पहुंची, लेकिन पुलिस कार्रवाई में सुस्ती दिखाती रही।
विवाद का कारण: हिसाब-किताब और पुरानी रंजिश
पीड़ित बबलू शुक्ला ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित बस क्रमांक MP 17 P 166 पर वह कंडक्टर के रूप में कार्यरत है। शनिवार दोपहर बस रीवा पहुंची, तो हिसाब-किताब को लेकर अशोक तिवारी से बहस हो गई।
“अशोक तिवारी ने अपनी प्रेमिका प्रिया मिश्रा और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर मेरी और मेरी बहन की पिटाई की,” — बबलू शुक्ला
इस हमले में बबलू को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल इलाज की जरूरत पड़ी।
पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल
घटना के बाद जब बबलू शुक्ला शिकायत लेकर समान थाने गया, तो पुलिस ने मामला टालने की कोशिश की।
अमहिया थाना क्षेत्राधिकार बताकर जिम्मेदारी दूसरे थाने पर डाल दी गई।
“ना समान थाना मदद कर रहा, ना अमहिया थाना। लगता है पुलिस भी तिवारी से मिली हुई है।” — बबलू शुक्ला
प्रेमिका प्रिया मिश्रा पर नया आरोप: "घर जमाई बनने का दबाव"
बबलू ने यह चौंकाने वाला दावा भी किया कि प्रिया मिश्रा उस पर घर जमाई बनने का दबाव बना रही थी। जब उसने इनकार किया, तो विवाद और बढ़ गया।
सिमरिया चौराहा पर एक बार फिर प्रिया मिश्रा ने बबलू पर हमला किया, जबकि राहगीर सिर्फ देखते रहे या सलाह देते रहे।
परमिट विवाद और अवैध संचालन का भी आरोप
बबलू ने खुलासा किया कि जिस बस का संचालन अशोक तिवारी कर रहे हैं, उसका परमिट सतना के लिए है, जबकि वह अवैध रूप से रीवा में चल रही है।
वह नगर निगम से जुड़ी होने के बावजूद कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
मीडिया में मामला आने पर बयान बदलते दिखे तिवारी
मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर अशोक तिवारी ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया और उल्टा बबलू पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप मढ़ दिया।
उन्होंने यहां तक कहा कि बबलू उनका कर्मचारी ही नहीं है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बबलू कई सालों से तिवारी ट्रेवल्स में कार्यरत है।