रीवा : मान गए आदिवासी, प्रशासन ने ली राहत की सांस

रीवा / Rewa News ; मनगवां तहसील के मठा सेगरान गांव के आदिवासियों द्वारा पदयात्रा करते हुए लाल झंडी लेकर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में मुख्य

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

रीवा : मान गए आदिवासी, प्रशासन ने ली राहत की सांस

रीवा / Rewa News ; मनगवां तहसील के मठा सेगरान गांव के आदिवासियों द्वारा पदयात्रा करते हुए लाल झंडी लेकर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराने की बात सामने आई थी। आदिवासियों के इस कदम से प्रशासन सकते में आ गया और सोमवार की सुबह कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशन में मनगवां एसडीएम एके सिंह, एसडीओपी संतोष निगम सहित प्रशासनिक व पुलिस टीम मनगवां के मठा सेंगरान गांव सुबह गांव पहुंची। जहां आदिवासियों से मुलाकात कर गुरुवार को जमीन के सीमांकन व नक्शा तरमीम कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

वहीं रिश्वत मांगने वाले आरआई को हटाये जाने के साथ ही आदिवासियों ने लिये घूस के पैसे को वापस को कराये जाने की बात कही गई। प्रशासन के आश्वासन के बाद आदिवासी मान गए हैं और 26 जनवरी को मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। तत्पश्चात प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

अन्य रीवा / Rewa News खबरे :

रीवा : पहले फोटो खिंचवाया फिर फोटोग्राफर का गला रेतने लगे, मौके पर पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा…

REWA के सरकारी डॉक्टरों के हाल! बेहतर इलाज चाहिए तो अस्पताल नहीं, उनके क्लिनिक जाइये…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News