Rewa : Lockdown का उल्लंघन करने पर 2 केक दुकानों पर की गई कार्रवाई

रीवा (Rewa) : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर तो धीमी हो रही है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. बावजूद इसके लोग लापरवाही करने में कतई संकोच नहीं कर रहे है. बता दे की मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है. जहां पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 केक दुकानों को आगामी आदेश तक बंद करा दिया गया है. 

Update: 2021-05-26 21:16 GMT

रीवा (Rewa) : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर तो धीमी हो रही है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. बावजूद इसके लोग लापरवाही करने में कतई संकोच नहीं कर रहे है. बता दे की मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है. जहां पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 केक दुकानों को आगामी आदेश तक बंद करा दिया गया है. 

ये है मामला 

बता दे की रीवा जिले में 31 मई तक करना लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में जगह-जगह पुलिस का पहरा है. बावजूद इसके लोग लापरवाही कर रहे है. और बेवजह के बहाने बनाकर घर से बाहर निकल रहे है. वही दूसरी तरफ रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशानुसार अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसीलदार यतीश शुक्ला के द्वारा 2 केक दुकानों पर कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दुकानों द्वारा जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई है. जिसमें एक दुकान गहरवार केक एवं दूसरी दुकान तिवारी केक हाउस के नाम से संचालित थी. इसे आगामी आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया है ।

Similar News