रीवा / 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें, जिले में 62 पहुंची संक्रमितों की संख्या

रीवा। रीवा में बुधवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 62 पहुंच गई है. जिसमें 20

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

रीवा। रीवा में बुधवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 62 पहुंच गई है. जिसमें 20 संक्रमित इलाजरत हैं. 

रीवा / अब सायं 9 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, होंगी ये शर्तें, कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जारी किया आदेश

आज नए मिले संक्रमितों में 

पहला केस

थाना बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम तिलखन नेबुहा टोला, जहाँ एक महिला कोरोना पाजीटिव पाई गई। उक्त मरीज अपने परिवार के 05 सदस्य के साथ कुछ दिन पहले पालघर महाराष्ट्र से आये थें, बिछिया हास्पिटल से जांच कराने पर कोरोना पाजीटिव पायी गई। 

दूसरा केस

थाना अतरैला के अंतर्गत ग्राम गजं देवलीपुरवा, जहाँ एक 59 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया। उक्त मरीज का बेटा एवं नाती दिनांक 16.06.2020 को मुम्बई से रीवा आये थें, उक्त मरीज पूर्व में कोरोना पाजीटिव पाये गये मरीज के पिता है।

Rewa Princess Mohena Kumari Singh की Corona रिपोर्ट Negative आई, पर अब भाई हो गए Positive

तीसरा केस 

थाना लौर अंतर्गत कस्बा लौर का है, एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया, उक्त मरीज दिनांक 25.06.2020 को अपने 05 सदस्यी परिवार के साथ बनारस लकवा के ईलाज हेतु गया था जांच कराने पर रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव पायी गई।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News