Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को अतरैला थाने में मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की आज दूसरी बरसी हैं। लगभग दो साल पहले 14 फरवरी के दिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकिययों ने विस्फोटक

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Pulwama Attack : पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को अतरैला थाने में मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

रीवा। पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की आज दूसरी बरसी हैं। लगभग दो साल पहले 14 फरवरी के दिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकिययों ने विस्फोटक से लदी कार को सीआरपीएफ के जवानों की बस से टकरा दिया था। जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी जबकि 70 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हमले में शहीद हुए वीर जवानों को आज पूरा देश याद कर रहा हैं। सभी अपने-अपने तरीकों से इन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम जिले के अतरैला थाना में एक सभा आयोजित की गई। इस दौरान थाने के स्टाफ सहित अन्य समाज सेवी लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर, वीर शहीद जवानों की तस्वीरें सामने रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के दौरान समाजसेवियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश के उन सभी पैंरेट्स पर हमें गर्व हैं।

गोविंदा ने दी वरूण धवन एवं नताशा को शादी की बधाई, शादी में नहीं हुए थे शामिल

जिन्होंने ऐसा लाल पैदा किया जो देश की आन-बान एवं शान के लिए अपने प्राणों की परवाह किए बगैर हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। आज हम अगर सुरक्षित है, चैन की नींद सो रहे है तो इसके पीछे ये जवान ही है, जो हर पल देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। फिर चाहे ठण्डी हो या गर्मी, बरसात हो या आधी, तूफान। इनके कदम कभी पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन हमें अफसोस इस बात का है कि आतंकी हमेशा कायराना हरकत ही क्यों करते है। यह हमेशा पीठ-पीछे से ही वार क्यों करते हैं।

रिंकू की हत्या से बजरंग दल में आक्रोश, सौपा ज्ञापन, कहां सरकार करें सख्त कार्रवाई- Rewa News

अगर इन्हें मरने का इतना ही शौक है तो यह जवानों का सामना करके मरें। श्रद्धांजलि सभा के दौरान थाना प्रभारी आरएसएस बागरी, शिवेंद्र, राजकुमार एवं समस्त थाना स्टाफ शशि भूषण द्विवेदी, रामू मस्ताना गुप्ता, ऋषभ द्विवेदी (युवा नेता), आशीष मिश्रा, अमित द्विवेदी (दीपू), अमित तिवारी अतरैला, नैना सिंह, शिवम द्विवेदी, अंशुमान सिंह, हिमांशु द्विवेदी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे!

अचानक सफाई का जायजा लेने पहुंचे REWA कलेक्टर, कई को फटकार तो कई के वेतन काटने का फरमान जारी….: REWA LOCAL NEWS

दोस्त ने कर दी जिगरी दोस्त की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी-Sagar News

जहरीली शराब या.. कारण अज्ञात! पिता तथा पुत्र की मौत, 3 अन्य का चल रहा उपचार

Similar News