रीवा में मिली खरगोन से लापता महिला, प्रेमी से कर ली थी दूसरी शादी
MP के खरगोन से लापता हुई एक शादीशुदा महिला को पुलिस ने रीवा के बैकुंठपुर से बरामद किया है। महिला ने वहां अपने प्रेमी से दूसरी शादी कर ली थी और उसी के साथ रह रही थी।;
खरगोन जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने शुक्रवार को रीवा जिले के बैकुंठपुर से बरामद कर लिया है। महिला अपने प्रेमी आकाश साकेत के साथ रह रही थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला ने उससे दूसरी शादी भी कर ली थी। महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है।
पति से बिगड़े थे रिश्ते, इंदौर में हुई थी मुलाकात
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि महिला के अपने पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। वह इंदौर में रहती थी, जहां उसकी मुलाकात रीवा के बैकुंठपुर निवासी आकाश साकेत से हुई। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद महिला आकाश के साथ रीवा आ गई और उसके साथ रहने लगी।
रीवा पुलिस की मदद से हुई बरामदगी
महिला के लापता होने की शिकायत भगवानपुर थाने में दर्ज थी। जब खरगोन पुलिस को महिला के रीवा में होने की सूचना मिली, तो वे तुरंत वहाँ पहुंचे। बैकुंठपुर पुलिस की मदद से महिला को ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने महिला का पंचनामा बनाया और उससे पूछताछ की।
महिला बोली- प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं
पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से आकाश साकेत से शादी की है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। फिलहाल, खरगोन पुलिस महिला को वापस अपने साथ ले आई है। मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।