खुशखबरी: रीवा-सूरत ट्रेन को एक्सटेंशन मिला, अब इस माह तक चलेगी Rewa-Udhna, 4 अतिरिक्त स्लीपर कोच भी जोड़े गए

Indian Railways Rewa-Udhna Surat Train News: 7 अक्टूबर से 4 अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलेगी गाड़ी, साथ ही ट्रेन की परिचालन अवधि को नवंबर माह तक कर दिया गया है.

Update: 2022-09-16 05:54 GMT

Rewa-Udhna Surat Special Train News: रीवा. रीवा से सूरत जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी राहत दी है. इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समयावधि बढ़ाई गई है. विंध्य को सीधे सूरत से जोड़ने वाली रीवा-उधना-रीवा वीकली स्पेशल ट्रेन (Rewa-Udhna-Rewa Weekly Special Train) के चलने की अवधि को रेलवे ने नवंबर तक बढ़ा दिया है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन और ठहराव, समय-सारिणी (Rewa-Udhna-Rewa Train Time Table) के अनुसार रहेगी.

बताया गया कि ट्रेन 09045 हर शुक्रवार को उधना से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 30 सितम्बर तक बढ़ाया गया था, WCR ने इसे अब आगे विस्तारित करते हुए 25 नवंबर तक किया गया है. इस ट्रेन में 7 अक्टूबर 4 अतिरिक्त शयनयान श्रेणी के कोच लगेंगे.

26 नवंबर तक चलेगी Rewa-Udhna (Surat) Special Train

बता दें कि ट्रेन संख्या 09046 हर शनिवार को रीवा से उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 1 अक्टूबर तक बढ़ाया गया था. इसे अब आगे विस्तारित करते हुए 26 नवंबर तक किया गया है. इस ट्रेन में 8 अक्टूबर से 4 अतिरिक्त शयनयान श्रेणी के कोच लगेंगे.

रीवा-सूरत ट्रेन में टिकटों की डिमांड बढ़ी

आगामी त्योहारी सीजन में रीवा-सूरत के बीच टिकटों की डिमांड डबल हो गई है. सतना-रीवा के अधिकांश व्यापारियों को भी इस ट्रेन से फायदा मिलता है.

अप-डाउन की दोनों ट्रेन अब एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोचों के साथ चलने लगेंगी. बता दें कि यात्रियों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी.

Similar News