रीवा से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, ऐसा नहीं किया तो नहीं मिलेगा राज्य में प्रवेश

रीवा. देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को पहले कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो ही राज्य में प्रवेश मिलेगा. 

Update: 2021-02-24 13:03 GMT

रीवा. देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को पहले कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो ही राज्य में प्रवेश मिलेगा. 

रीवा से सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना दिल्ली जाते हैं

बता दें मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना अपने वाहनों एवं ट्रेन (Rewa-Anand Vihar Superfast Express) के जरिए दिल्ली का रुख करते हैं. रीवा से दिल्ली जाने वालों के लिए भी दिल्ली सरकार का यह नियम लागू होगा. यानी आपको दिल्ली जाना हो तो पहले कोरोना टेस्ट (Coronavirus Test) करवा लें. दिल्ली आने वाले लोगों को Negative RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. केजरीवाल सरकार का नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा. 

बता दें देश में कोरोना के दो वेरिएंट ने केंद्र और राज्य सरकारों को परेशानी में डाल दिया है. कुछ दिनों पहले देश में कोरोना नियंत्रित था, लेकिन अब नए कोरोना वेरिएंट की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. देश के 122 जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमितों की संख्या अचानक से बढ़ी है.

रीवा में कोरोना नियंत्रण में, फिर भी और अधिक सतर्क रहने की जरूरत 

वहीं अभी मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोरोना नियंत्रण में है. मरीजों की संख्या कम ही है. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जल्द ही रीवा में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगेगा. इसके लिए रीवा वासियों को पहले से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट खासकर की अफ्रीकी स्ट्रेन का संक्रमण तेजी से फैलता है साथ ही कोरोना के सामान्य वायरस की अपेक्षा खतरनाक भी है.

RewaRiyasat.Com की अपील

रीवा रियासत डॉट कॉम आप सभी रीवा वासियों से अपील करता है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. मास्क पहनें और शारीरिक दूरी बनाए रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं जब तक बहुत आवश्यक न हो, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज करें. साथ ही कोरोना से जंग के खिलाफ जिला प्रशासन का सहयोग करें. 

Similar News