Coronavirus new Cases in Rewa / रीवा में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, आज मिलें 331 नए पॉजिटिव मामले

Coronavirus cases in Rewa today / रीवा. रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार सातवें दिन नए संक्रमितों के आंकड़ों ने तिहरा शतक लगाया है. मंगलवार 27 अप्रैल को 339 नए संक्रमित रीवा में मिलें हैं. अप्रैल माह में ही यानि सिर्फ 27 दिन में रीवा में 5,632 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. जबकि जब तक जिले में कुल 9,743 संक्रमित मिल चुके हैं. 

Update: 2021-04-27 20:06 GMT

Coronavirus cases in Rewa today / रीवा. रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार सातवें दिन नए संक्रमितों के आंकड़ों ने तिहरा शतक लगाया है. मंगलवार 27 अप्रैल को 339 नए संक्रमित रीवा में मिलें हैं. अप्रैल माह में ही यानि सिर्फ 27 दिन में रीवा में 5,632 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. जबकि जब तक जिले में कुल 9,743 संक्रमित मिल चुके हैं. 

अप्रैल में 5,632 संक्रमित मिलें

जिले में कोरोना कर्फ्यू जारी है. बावजूद इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें हैं. ओवर आल अप्रैल माह के 27 दिनों में अब तक 5,632 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या भी ढाई हजार तक पहुंच चुकी है. जिले में अब तक कुल 9,743 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 

1439 जांचों में 331 पॉजिटिव मरीज मिले

CMHO डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि अप्रैल माह में कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है. मंगलवार को 1439 जांचों में रिकॉर्ड 331 मरीज मिले ​है. जिसमे RT-PCR के 929 सैंपल में 256 तो एंटी​जन 510 सैंपल में 75 कोरोना मरीज मिले है.

कहां कितने मरीज मिलें

रीवा शहर में आज 130, गोविंदगढ़ में 32, नईगढ़ी में 9, गंगेव में 31, रायपुर कर्चुलियान में 21, मऊगंज 42, हनुमना 16, जवा 12, त्योंथर में 20, सिरमौर में 18 नए संक्रमित मिले हैं. 

Similar News