रीवा में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन / एक हफ्ते में मिलें 151 नए पॉजिटिव मरीज, अब तक 4,523 संक्रमित

New Coronavirus Cases in Rewa / रीवा. कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइये, क्योंकि आपकी एक लापरवाही अब आप और आपके परिवार पर भारी पड़ सकती है. देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने हड़कंप मचा रखा है अब रीवा भी इससे अछूता नहीं रहा. शनिवार को 29 नए मरीज मिले हैं. रीवा में पिछले एक हफ्ते में 151 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालात दिन प्रति दिन बद से बदतर होते जा रहें हैं. 

Update: 2021-04-03 19:25 GMT

New Coronavirus Cases in Rewa / रीवा. कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइये, क्योंकि आपकी एक लापरवाही अब आप और आपके परिवार पर भारी पड़ सकती है. देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने हड़कंप मचा रखा है अब रीवा भी इससे अछूता नहीं रहा. शनिवार को 29 नए मरीज मिले हैं. रीवा में पिछले एक हफ्ते में 151 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालात दिन प्रति दिन बद से बदतर होते जा रहें हैं. 

एक हफ्ते में 151 नए संक्रमित मिलें 

रीवा में एक बार फिर कोरोना का कम बैक हुआ है. आगाज भी तेजी से हो रहा है. बात एक हफ्ते की करें तो रीवा में151 नए मरीज मिले हैं. इससे रीवा प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है.

दिन - कोरोना मरीज की संख्या

28 मार्च, रविवार - 09

29 मार्च, सोमवार - 19

30 मार्च, मंगलवार - 28

31 मार्च, बुधवार - 25

1 अप्रैल, गुरुवार - 20

2 अप्रैल, शुक्रवार - 21

3 अप्रैल, शनिवार - 29

अब तक 4,523 संक्रमित 

जिले में अब तक 4,523 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है. 4,302 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 185 लोगों का इलाज चल रहा है. 

लोग लापरवाह, पर कोरोना बेपरवाह

रीवा में वैक्सीनेशन और कोरोना की जांच में तेजी के लिए कहा गया है. लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने एवं फालतू भीड़ भरी जगहों में न जाने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग हैं की अब भी नहीं मान रहें. यानि लोग जितना ही लापरवाह हो रहें हैं कोरोना का संक्रमण उतना ही अधिक बेपरवाह हो रहा है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में भयावह स्थिति देखने को मिलेगी.

Similar News