रीवा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जानिए आज कितने संक्रमित मिलें

रीवा. देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों को संख्या में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में संक्रमित रहें हैं. कोरोना के चलते केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं. इधर, मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भी बुधवार को कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. 

Update: 2021-02-24 23:19 GMT

रीवा. देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों को संख्या में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में संक्रमित रहें हैं. कोरोना के चलते केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं. इधर, मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भी बुधवार को कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. 

रीवा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में 12 नए संक्रमित मिले हैं. मंगलवार तक जिले में कोरोना नियंत्रण में था, लेकिन बुधवार को अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ गई, यह संख्या दहाई अंक होना जिले के लिए ठीक नहीं है. 12 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4170 पहुंच गई है. इनमें से 4097 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं एवं 40 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 35 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है. 

पढ़ें : कोरोना को लेकर रीवा में अलर्ट, इस राज्य से आने वालों की कोरोना जांच एवं 10 दिन का क्वारंटाइन हुआ अनिवार्य

रीवा में कहां कितने मरीज मिलें

बुधवार को रीवा जिले में शाम 6.30 बजे तक 563 लोगों के सेंपलों की जांच की गई, जिसमें से कुल 12 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें से 5 मरीज रीवा, नईगढ़ी में 1, गोविन्दगढ़ में 1, मऊगंज में 1, रायपुर कर्चुलियान में 1 एवं हनुमना में 3 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. 

यह भी पढ़ें : रीवा से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, ऐसा नहीं किया तो नहीं मिलेगा राज्य में प्रवेश

Similar News