रीवा में मामूली विवाद में घर पर बम फेंका

घर के बाहर ही बम फटने से बाल-बाल बचा परिवार। जवा थाना क्षेत्र के चांदी गांव की घटना।

Update: 2024-03-08 03:30 GMT

रीवा। जवा थाना क्षेत्र के चांदी गांव में बुधवार की देर रात मामूली विवाद के बाद एक पक्ष के बदमाशों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर बम फेंक दिया। गनीमत रही कि बदमाशों के द्वारा फेंका गया बम घर के बाहर ही विस्फोट हुआ जिसके कारण घर के अंदर के लोग बाल- बाल बच गए।

बदमाशों द्वारा फेंका गया बम किस प्रकार का था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि वह पेट्रोल बम था। विस्फोट का एक वीडियो भी सामने आया है। बुजुर्ग जयराम मांझी के हाथ में चोट आयी है जिसकी शिकायत जवा थाने में की गई है। बमबाजी की घटना की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

पोर्च में ड्रम में गिरा बम

जानकारी के मुताबिक गांव के एक दबंग युवक सुशील मांझी ने नशे की हालत में 68 वर्षीय बुजुर्ग जयराम मांझी के नाती से विवाद किया। विवाद के दौरान मौके पर डायल 100 पहुंची और झगड़े को शांत कराया। सुशील मांझी के पिता नशे में धुत बेटे को घर ले गये। लेकिन रात तकरीबन 12 बजे सुशील एक बार फिर अपने साथी हनुमान कोल के साथ मौके पर पहुंचा और जटाराम मांझी के घर पर बम फेंका दिया। यह बम पोर्च में रस्ते इम में जा गिरा और वहीं विस्फोट हो गया।

Tags:    

Similar News