रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह लिपिक को किया निलंबित
Rewa Collector Pratibha Pal: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया।;
Rewa Collector Pratibha Pal
रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान भू अर्जन शाखा में कार्यरत लिपिक रामसागर शुक्ला के कार्यों में लापरवाही परिलक्षित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्ला द्वारा कार्यालयीन समय में अपने कार्य स्थल में उपस्थित न रहने तथा सौंपे गए कार्य को समय सीमा में संपन्न न करने के कारण उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कलेक्टर पाल के निर्देशों के अनुसार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।