लुटेरे को अकेले दबोचने वाले कॉन्‍स्‍टेबल को इनाम में मिला 'हनीमून पैकेज'

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:56 GMT

बेंगलुरू: कर्नाटक में एक पुलिसवाले को बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को पकड़ने पर हनीमून पैकेज गिफ्ट किया है. कॉन्‍स्‍टेबल केई वेंकटेश ने वारदात कर भाग रहे 3 लुटेरों का 4 किमी तक अकेले पीछा किया और उनमें से 1 को दबोच लिया. व्‍हाइटफील्‍ड के डीसीपी अब्‍दुल अहद ने बताया कि वेंकटेश को उसकी बहादुरी के लिए पुरस्‍कृत किया गया है. इनाम के रूप में उसे 10000 रुपए नकद और हनीमून के लिए पेड लीव दी गई है. 30 वर्षीय कॉन्‍स्‍टेबल वेंकटेश बेलंदर पुलिस स्‍टेशन से अटैच है. उसकी नवंबर में शादी है. इसलिए वरिष्‍ठों ने उसे केरल के बोटहाउस में रुकने का हनीमून पैकेज भी दिया है.

2007 में पुलिस में भर्ती हुआ था वेंकटेश वेंकटेश बीट कॉन्‍स्‍टेबल है. वारदात वाले दिन वह अपनी चीता बाइक से पेट्रोलिंग कर रहा था तभी उसने आधी रात के वक्‍त किसी के चीखने की आवाज सुनी. वह घटनास्‍थल पर पहुंचा, तभी उसने देखा की 3 लोग दो बाइकों पर तेजी से भाग रहे हैं. रास्‍ते में खड़ा आदमी चिल्‍ला रहा था चोर-चोर. वेंकटेश ने उनका पीछा किया और उनमें से एक को दबोच लिया. उसने अपनी बाइक एक लुटेरे की बाइक से लड़ा दी थी, जिससे लुटेरा नीचे गिर गया. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दूसरी बाइक पर सवार दो अन्‍य लुटेरे भाग निकले. वेंकटेश 2007 में पुलिस में भर्ती हुआ था. इससे पहले जून में चंद्रकुमार सी ने चेन छीनने वाले लुटेरे को रंगे हाथ पकड़ा था, उसे अफसरों ने मोटरबाइक इनाम में दी थी. साथ ही एक माह की छुट्टी और नकद पुरस्‍कार भी दिया था.

Similar News