यश दयाल को हाईकोर्ट से झटका: रेप मामले में गिरफ्तारी पर रोक से इनकार, अदालत ने कहा- रेप पीड़ित नाबालिग है, राहत नहीं दे सकते

क्रिकेटर यश दयाल को राजस्थान हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. अदालत ने नाबालिग से रेप के मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.;

Update: 2025-08-06 19:11 GMT

IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल को नाबालिग से रेप के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. जस्टिस सुदेश बंसल की अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा, "पीड़ित नाबालिग है, इसलिए गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई पर रोक नहीं लगा सकते." यह फैसला यश दयाल के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह मामला अब गंभीर रूप से आगे बढ़ रहा है. अदालत ने इस मामले की केस डायरी तलब की है और अब अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी. इससे पहले यश दयाल को गाजियाबाद में दर्ज एक अन्य रेप केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक मिल गई थी.

यश दयाल के वकील का दावा, 'यह ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का काम है'

बहस के दौरान, यश दयाल के वकील कुणाल जैमन ने अदालत को बताया कि उनके खिलाफ गाजियाबाद में भी एक लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. वकील ने आरोप लगाया कि उस घटना के सिर्फ 7 दिन बाद ही जयपुर में दूसरी लड़की ने केस दर्ज करवा दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस पूरे मामले के पीछे एक "पूरा गिरोह सक्रिय" है, जिसका उद्देश्य इस तरह के मुकदमे दर्ज करवाकर यश दयाल को ब्लैकमेल करना है.

क्या है आरोप? 2 साल तक नाबालिग के साथ यौन शोषण

सांगानेर सदर थाने के इंचार्ज अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी. लड़की का आरोप है कि करीब 2 साल पहले, जब वह नाबालिग थी, तब यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा दिया और उसका यौन शोषण किया. एसएचओ ने यह भी बताया कि IPL 2025 मैच के दौरान जब यश दयाल जयपुर आए थे, तो उन्होंने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर लड़की के साथ फिर से रेप किया. चूंकि लड़की जब पहली बार यौन शोषण का शिकार हुई, तब वह 17 साल की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत FIR दर्ज की है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है.

क्रिकेटर यश दयाल को जानिए

पूरा नाम: यश चंद्रपाल दयाल

जन्म: 13 दिसंबर 1997

उम्र: 27 साल

जन्म स्थान: प्रयागराज

गेंदबाजी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

कार कलेक्शन: हुंडई क्रेटा

पसंदीदा क्रिकेटर: विराट कोहली

पसंदीदा बॉलर: ज़हीर खान

पसंदीदा एक्टर: अक्षय कुमार

पसंदीदा एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण

पसंदीदा खाना: राजमा चावल

शौक: क्रिकेट, घूमना और गाने सुनना

पहले भी विवादों में रहे यश दयाल, मुस्लिम विरोधी स्टोरी से मचा था बवाल

यश दयाल का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है. दो साल पहले, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मुस्लिम विरोधी स्टोरी लगाई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. विवाद बढ़ने पर उन्होंने तुरंत स्टोरी डिलीट कर दी थी. बाद में दयाल ने सफाई देते हुए कहा था कि यह स्टोरी उन्होंने पोस्ट नहीं की थी, बल्कि उनके अकाउंट से किसी और ने पोस्ट की थी.

Tags:    

Similar News