25 सितंबर से क्या देश में फिर से हो जायेगा Lockdown? जानें वायरल हो रही खबर की सच्चाई

25 सितंबर से क्या देश में फिर से हो जायेगा Lockdown? जानें वायरल हो रही खबर की सच्चाई कोरोना वायरस देश में कहर मचा के रखा हुआ है, जिससे

Update: 2021-02-16 06:32 GMT

25 सितंबर से क्या देश में फिर से हो जायेगा Lockdown? जानें वायरल हो रही खबर की सच्चाई

कोरोना वायरस देश में कहर मचा के रखा हुआ है, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है एक बार फिर से देश में लॉकडाउन लगने जा रहा है,यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने लॉकडाउन का आदेश दिया है और सभी को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना होगा।

यह लॉक डाउन 46 दिन का होगा। 

खबर में ये भी कहा गया है कि एनडीएमए ने योजना आयोग के साथ मिलकर पीएमओ और गृह मंत्रालय से गुजारिश की है कि 25 सितंबर की रात से लॉकडाउन को लगा दिया जाए, हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी, इस खबर के सामने आने से एक बार फिर से आम जनमानस की चिंता बढ़ गई है, लोग सोशल मीडिया पर ही इस खबर से जुड़ा हर अपडेट मांग रहे हैं लेकिन यहां आपको बता दें कि वायरल हो रही इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

मोदी सरकार की यह योजना जिसमे मिलते है, हर महीने 3000 रु, जानिए क्या है यह योजना, कैसे उठा सकते है लाभ

सरकार की तरफ से प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) द्वारा किए गए फैक्ट चेक में इस खबर को फर्जी बताया गया है, पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस संबंध में न तो कोई आदेश जारी किया है, न ही इस संबंध में कोई विचार विमर्श के लिए नोटिस जारी किया है इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीआईबी ने लिखा, 'यह लेटर फेक है। एनडीएमए ने फिर से लॉकडाउन लागू करने के लिए कोई ऑर्डर नहीं जारी किया है।'

Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper SAC_185V_JZJT (R32) White)

देश में जारी है कोरोना का तांडव मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस महामारी का संकट तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 83,809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 1,054 मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है, मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले 49 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 83,809 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,054 मरीजों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49,30,237 पर पहुंच गई है।

इसमें 9,90,061 सक्रिय मामले हैं और 38,59,400 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे ठीक हो गए हैं।

Jockey Men’s Pyjama Bottom

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Best Sellers in Baby Products

Best Sellers in Watches

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

Similar News