Video: राहुल गाँधी जी नेतागिरी मत करना, ये राजनीति अच्छी नहीं है- गलवान में घायल जवान के पिता की नसीहत

सरकार से सवाल कर रहें हैं. इस पर राहुल गांधी को गलवान हिंसा में घायल हुए एक सैनिक के पिता ने नसीहत देते हुए कहा है कि इसमें राजनीति ना करें.

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

चीन-भारत के बीच हुए गलवान सैन्य झड़प में भारतीय सेना के कमांडर समेत 20 सैनिकों की मृत्यु हो गई थी. इसी हिंसक झड़प में 70 से अधिक सैनिक घायल बताए जा रहें हैं. चीन द्वारा अचानक किए गए हमले के चलते देश भर में चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है. वहीँ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी चीन के इस हमले के बाद लगातार मोदी सरकार से सवाल कर रहें हैं. इस पर राहुल गांधी को गलवान हिंसा में घायल हुए एक सैनिक के पिता ने नसीहत देते हुए कहा है कि इसमें राजनीति ना करें.

चीन की बर्बरता: सैनिको के मुँह में नुकीली चीज़ घुसाई, चेहरा बिगाड़ा

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें एक घायल जवान के पिता कह रहें हैं की 'भारतीय सेना मजबूत सेना है. चीन को हरा सकती है और भी देशों को भी हरा सकती है. राहुल गांधी जी आप नेतागिरी मत करना ये राजनीति अच्छी नहीं है.

हमारा छोरा पहले भी फौज में लड़ा है और फिर और लड़ेगा शेर की तरह. भगवान चाहे तो वो ठीक हो जाएगा लेकिन फिर भी लड़ेगा.' दरअसल यह वीडियो राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि पीएम के बचाव के लिए मंत्री झूठ बोल रहे हैं.

सर्वदलीय बैठक: पीएम ने कहा-भारत माता को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाकर गए हैं हमारे 20 शहीद जवान, चीन के खिलाफ सभी दल एक साथ

शाह का राहुल पर साधा निशाना

घायल जवान के पिता के इस वीडियो को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिट्वीट किया है. शाह ने लिखा, 'एक बहादुर सैनिक के पिता बोलते हैं और उनका श्री राहुल गांधी के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है. ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है, श्री राहुल गांधी को भी क्षुद्र राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रीय हित के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहिए.'

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News