केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं नितिन गड़करी आए कोरोना वायरस की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं नितिन गड़करी आए कोरोना वायरस की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। आए इस वायरस की चपेट में आम लोगों से लेकर देश के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट करके सार्वजनिक की है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिखा कि बीती रात्रि मेरी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इससे पहले जो भी लोग मेरे संपर्क आए हैं वे सभी अपना टेस्ट करा लें। साथ ही पूरी तरह से सावधानी बरतें। बता दें कि प्रहलाद पटेल केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री हैं।

आज श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए लेकिन एक CRPF के डिप्टी कमांडेंट घायल हुए

इसी तरह बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। बीते दिनों उन्होंने एक ट्वीट करके बताया कि बीते दिनों उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई हैं। पिछले कुछ दिनों से वह खुद को कमजोर महसूस कर रहे थे। लिहाजा उन्होंने डाॅक्टरों से संपर्क किया। डाॅक्टरों द्वारा मुझे कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया। कोरोना टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके चलते मैंने खुद को आईसोलेअ कर लिया है। इलाज के बाद मैं अच्छा फील कर रहा हूं।

कोरोना की चपेट में अब तक कई मंत्री

बता दें कि विश्वभर में फैली कोरोना महामारी की चपेट में अब तक देश कई नेता आ चुके हैं। जिसमें देश के गृह मंत्री भी शामिल हैं। गृह मंत्री अमित शाह बीते दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था। हालांकि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। गृह मंत्री के अलावा कई बड़े नेता इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News