Samsung Galaxy के तीन नए फ़ोन S20, S20+ और S20 Ultra हुए लांच, जानिए क्या है ख़ास

Samsung ने मार्केट में एस सीरीज के तीन नए फोन को लांच किया है. कंपनी ने Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra फोन को लांच किया है. कंपनी ने तीनों के

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

Samsung ने Infinity-O Display को न्यूनतम बेजल्स के साथ चुनाव किया है. शानदार लुक के कारण यह फोन छूने पर और अधिक प्रिमियम फोन की तरह दिखता है.

शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रॉसेसर के साथ Samsung ने मार्केट में एस सीरीज के तीन नए फोन को लांच किया है. कंपनी ने Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra फोन को लांच किया है. कंपनी ने तीनों के अलग-अलग दाम तय किए हैं. इस फोन में शानदार हार्डवेयर के साथ साथ अपडेटेड सॉफ्टवेयर भी डाला गया है. दोनों के अत्याधुनिक और बेजोड़ संगम के कारण फोन बहुत ही शानदार है.

  • तीनों फोन में बिना 5G सपोर्ट के भी Exynos 990 आसानी से रन करता है.
  • कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए तीनों फोन में काफी कुछ अंतर देखने को मिलता है.
  • तीनों के डिस्प्ले साइज कैमरा और बैटरी की क्षमता अलग-अलग है.
  • Samsung S20 Ultra का स्क्रीन 6.9 है तो वहीं 16 जीबी रैम के साथ इसे लैस किया गया है.
  • वहीं S20+ को मजबूत हार्डवेयर के साथ लैस किया गया है.
  • सभी फोन के ग्लास की डिजाइन काफी आकर्षक है.

Samsung ने Infinity-O Display को न्यूनतम बेजल्स के साथ चुनाव किया है. शानदार लुक के कारण यह फोन छूने पर और अधिक प्रिमियम फोन की तरह दिखता है.

करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए राहत भरी खबर! इन कंपनियों ने 3 मई तक वैलिडिटी बढ़ाई

Samsung Galaxy S20 + Gray, Blue और Black Color में मार्केट में उतारा गया है. स्लिम और हल्का होने के कारण यह फोन हाथ में पूरी तरह से फिट हो जाता है. कौड कैमरा के साथ तीनों फोन को मार्केट में उतारा गया है.

अपने डीसेंट लुक के कारण यह फोन शानदार दिखता है. अगर कुछ हद तक देखें तो S10+ या Note 10 के जैसा या उससे बेहतर दिखता है.

Galaxy S20 में शानदार डिस्पले दिया गया है. अगर देखें तो इस साल जितने भी एंड्रॉयड फोन लॉन्च किए गए हैं उनमें सबसे बेहतर S 20 का डिस्प्ले है. 6.7 इंच क्वाड एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2एक्स डिस्पले के साथ इस फोन को मार्केट में उतारा गया है.

Galaxy S20+ में Quad Camera सेटअप लगाया गया है. इस फोन का कैमरा एफ 2.0 एपरचर के साथ दिया गया है. कैमरे की क्वालिटि 12 मेगा पिक्सल वाइड एंगल के साथ जोड़ा गया है.

बैटरी की बात करें तो तीनों फोन काफी शानदार है. लुक और डिस्पले की बात करें तो भी तीनों फोन यूजर्स को खूब भा रहे हैं.

Similar News