राजस्थानः COVID सेन्टर में अनूठी शादी, कोरोना सक्रमित ने रचाया विवाह, देखिये Video

राजस्थानः COVID सेन्टर में अनूठी शादी, कोरोना सक्रमित ने रचाया विवाह, देखिये Video राजस्थान। राजस्थान के बारी जिले में एक अनूठी शादी सामने आई

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

राजस्थानः कोविंद सेन्टर में अनूठी शादी, कोरोना सक्रमित ने रचाया विवाह

राजस्थान। राजस्थान के बारी जिले में एक अनूठी शादी सामने आई हैं। जंहा कोरोना सक्रमित ने COVID सेन्टर में विवाह करके सात फेरे लेकर सभी रस्में पूरी किये है। कोरोना होने के बाद भी दुल्हन ने अपने साजन का साथ नही छोड़ा।

लाल जोड़ा की जगह पहना पीपीई किट

सोशल मीडिया में जारी वीडियों के तहत बारी जिले के COVID सेटर में दुल्हा-दुल्हन विवाह करते देखे जा रहे है। विवाह के दौरान दुल्हन लाल जोड़े की बजाय कोरोना सक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट पहने हुए है। तो वही दुल्हा और विवाह की रस्म करवाने वाले पंडित भी पीपीई किट पहन कर विवाह की रस्म पूरी किये।

covid सेंटर में बनाया गया था विवाह मंडप

बताया जा रहा कि इस विवाह के लिए प्रशासन ने इजाजत दी थी। जिसके चलते कोविंद सेटर में ही विवाह मंडप बनाया गया था। जंहा पंडित ने सभी विवाह की रस्मों को पूरा किये।

दुल्हा था कोरोना सक्रमित

जानकारी के तहत दुल्हा कोरोना पॉजिटिव था। इसके बाद भी तय डेट पर दोनों पक्षों की सहमति से विवाह की रस्म पूरी की गई। कोरोना सक्रमण में यह विवाह अपने आप में अनूठा रहा।

कोरोना वायरस : 8 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम, जानिए COVID से जुडी अन्य बड़ी खबरे

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में COVID-19 टीकाकरण के लिए कर रही जोरो से तैयारियां

MP Covid विश्लेषण : रोज मिल रहे 1000 से ज्यादा मामले

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News