पीएम मोदी की Z+ सुरक्षा में क्या-क्या रहता है, गार्ड्स हमेशा ब्लैक सूटकेस में क्या लिए रहते हैं

PM Modi Security: बुधवार को देश के प्रधानमंत्री के बठिंडा दौरे में पंजाब सरकार ने बड़ी लापरवाही दिखाई थी. ऐसे में मोदी की जान पर खतरा बन सकता था, जिस जगह पर मोदी का काफिला रुका हुआ था वहां से पाकिस्तान सिर्फ 10 किलोमीटर दूर था;

Update: 2022-01-06 08:43 GMT

PM Modi Security: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के लिए सबसे ज़रूरी शख्शियत हैं. इसी लिए उनकी सुरक्षा सबसे टाइट रहती है और उनकी सिक्योरिटी में मामूली चूक को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बुधवार को पंजाब के बठिंडा में पीएम मोदी को रैली में शामिल होना था और पंजाब के करोड़ों के प्रोजेक्ट की नीव रखनी थी. लेकिन कांग्रेस शाषित चन्नी सरकार ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को काफी हल्के में लिया। जिस जगह पर मोदी का काफिला जाम में फंसा था वहां से पाकिस्तान की दूरी सिर्फ 10 किलोमीटर थी. इस घटना के बाद भाजपा सहित अन्य पार्टियां कांग्रेस और चन्नी सरकार को खूब खरीखोटी सुना रही हैं.


ज़ाहिर है पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मतलब देश की हिवाजत में भूल है, लेकिन क्या आपको इसका अंदाजा है कि देश के लिए सबसे ज़रूरी इंसान के लिए कितनी टॉप क्लास की सुरक्षा मुस्तैद रहती है, मोदी की सुरक्षा में कितने गार्ड्स और कमांडों रहते हैं और उनके हाथ में ब्लैक सूटकेस जो रहता है उसके अंदर क्या भरा रहता है? इन सारे सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएंगे। 

क्या है Z+ सुरक्षा (What is Z+ Security)


पीएम मोदी की सुरक्षा में कई सिक्योरिटी फोर्सेज तैनात रहती हैं. मोदी को जो सुरक्षा मिलती है वह कह लीजिये की Z+ से भी ज़्यादा तगड़ी रहती है। देश में सिक्योरिटी के क्षेत्र में सबसे फेमस फाॅर्स SPG कमांडो की रहती है। देश में SPG सिर्फ प्रधानमंत्री की ही हिफाजत करती हैं 

कैसे होते हैं SPG कमांडो  (SPG Commando)


देश के पीएम की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे देने के लिए तैयार रहने वाले SPG कमांडो हमेशा फॉर्मल ब्लैक सूट में दिखाई देते हैं. काले चश्मे लगाए एसपीजी इन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन इयरपीस भी पहने रहते हैं. वहीं कुछ कमांडो सफारी सूट में भी दिखाई देते हैं. एसपीजी के पास स्पेशल ऑपरेशन कमांडो भी रहते हैं जिनके पास अल्ट्रा-मॉर्डन असाल्ट राइफल होती है। उनके पास इनबिल्ट कम्युनिकेशन, इयरपीस, बुलेटप्रूफ जैकेट और सुरक्षा कवच रहते हैं. एसपीजी चार पार्ट में काम करती है ऑपरेशन, ट्रेनिंग, इंटेलिजेंस एंड टूर्स और एडमिनिस्ट्रेशन।

SPG काम कैसे करते हैं (How SPG Works)

SPG के कई काम रहते हैं. चाहे प्राइम मिनिस्टर देश में हो या विदेश में, पीएम से मिलने वाले लोगों की संख्या, कार्यक्रम की इनफार्मेशन, पीएम के फोन कॉल्स, उनका टाइम टेबल, उनकी गाड़ियां और सबसे जरूरी पीएम की सुरक्षा करना SPG का काम होता है। 

पीएम के चरों तरफ SPG घेरा बना कर उनकी सुरक्षा करते हैं, किसी भी हमले के लिए वह तैयार रहते हैं और खतरा होने पर पीएम को वहां से सुरक्षित बाहर निकालना उनका कर्तव्य होता है। SPG की काउंटर असॉल्ट टीम दूसरे घेरे को कवर करती है, जिनका काम पीएम को कवर फायर देने का रहता है। वहीं तीसरे घेरे में SPG के साथ NSG कमांडो भी शामिल रहते हैं और चौथे घेरे में एसपीजी के साथ लोकल पुलिस बल मुस्तैद रहता है जिनका काम भीड़ को कण्ट्रोल करना रहता है ,

और क्या-क्या रहता है 


पीएम के काफिले में उनकी पर्सनल कार की तरह दिखने वाली 2 डमी कार रहती हैं काफिले में 7 एडवांस बुलेट प्रूफ कार रहती हैं. जैमर भी काफिले का इम्पोर्टेन्ट हिस्सा रहता है, ये जैमर इतने शक्तिशली रहते हैं कि अगर पीएम के काफिले के 100 मीटर दूर तक कोई विस्फोटक रहता है तो वह उसे डिफ्यूस कर देता है। जब पीएम कहीं दौरे में जाते हैं तो उनका रुट 7 घंटे पहले तय किया जाता है। मेन रुट के अलावा एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया जाता है। पीएम के काफिले के गुजरने से 15-20 मिनट पहले सड़क खाली करा दी जाती है। काफिले में सम्बंधित राज्य की पुलिस  की यह जिम्मेदारी रहती है कि सड़क पीएम के गुजरने लायक बनाई जाए. काफिले के आगे पुलिस रहती है जो रास्ता क्लीयर करती है और एसपीजी को इसकी सुचना  देती रहती है। 

ब्लैक ब्रीफ़केस में क्या रहता है (what do guards carry in black suitcase)


आपने देखा होगा कि पीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडों के हाथों में ब्लैक ब्रीफकेस रहता है। लेकिन वो कोई ब्रीफकेस या सुइटकेस नहीं होता। यह एक पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड रहती है। अगर एसपीजी कमांडों को लगता है कि पीएम की सुरक्षा में कोई खतरा है या फिर उनपर कोई हमला करने की कोशिश करता है तो, कमांडों तुरंत इसे खोल कर पीएम के चारो तरफ खड़े हो जाते हैं. यह शील्ड किसी भी तरह के हमले को सहन करने में शक्षम रहते हैं. इस ब्रीफकेस जैसे दिखने वाले शील्ड में एक पिस्तौल भी रहती है। 


Tags:    

Similar News