PayPal Account Kaise Banaye 2022: 5 मिनट में ऐसे बनाएं पे-पल अकाउंट
PayPal Account Kaise Banaye: PayPal Account से आप किसी को भी कही से भी बैठकर पेमेंट कर सकते है.
PayPal Account Kaise Banaye
PayPal Account Kaise Banaye In Hindi: PayPal Account से आप किसी को भी कही से भी बैठकर पेमेंट कर सकते है. Paypal विश्व का सबसे पॉपुलर ऐप है. दुनिया के किसी भी कोने में आप घर बैठे चुटकियो में पेमेंट कर सकते है. PayPal Account का इस्तेमाल विश्व के कोने-कोने में कई युवा वर्ग कर रहे है. आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप घर बैठे चुटकियो में PayPal Account बना सकते है. साथ ही इसके फायदे क्या है.
Paypal Account दस्तावेज Paypal Account Banane ke Liye Konsi Chije Jaroori Hai
-जीमेल आई डी
-बैंक अकाउंट नंबर
-पैन कार्ड
-क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड
-मोबाइल नंबर
Paypal Account Kaise Banaye
-सबसे पहले आपको Paypal की Website में जाना है और न्यू अकाउंट के लिए signup पर क्लिक करे.
-signup पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा इसके बाद आपको सबसे पहले कंट्री का नाम , जीमेल आई डी डालने के बाद Paypal का स्ट्रोंग पासवर्ड क्रिएट करना होगा इसके बाद कंटिन्यू करके आगे बढ़ना होगा.
-इसके बाद आपको अपना पूरा नाम और डेट ऑफ़ बर्थ डालना होगा. इसके बाद अपने देश का नाम , पूरा एड्रेस पिन कोड, मोबाइल नंबर और फिर Agree पर क्लिक करके Creat Account पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक कर लेना है। उसके लिए आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर डालना है। अपने कार्ड टाइप को चूस करना जैसे Visa,Rupay या MasterCard .उसके बाद CVV कोड और सिक्योरिटी कोड डालकर लिंक कार्ड पर क्लिक करना है.
-इसके बाद आपको your new paypal account has been creat का मेसेज दिखाई देगा लेकिन आपका अकाउंट अभी अधुरा है क्योकि आपको इसमें अपना डेबिट कार्ड और अपना बैंक अकाउंट को भी लिंक करना है | इन सबको जोड़ने के लिए आपको अपने अकाउंट के डेशबोर्ड में जाना होगा | इसके लिए इस पेज के नीचे go to your account पर क्लिक करे।
-अब लिंक कार्ड पर क्लिक करने के बाद यह आपके कार्ड से छोटीशी राशि कट करेगा अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए जिसके कुछ समय बाद आपको एक OTP आएगा जिसे आपको यहां पे डालना होगा.
-अब आपका अकाउंट वेरीफाई होगा। वेरीफाई होने के बाद आपको done पर क्लिक करके अपने Paypal अकाउंट में आजाना है.
Paypal Account Me Debit Card Kaise Jode
-अपना कार्ड टाइप चुने
-अपने कार्ड का नंबर डाले
-डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डाले
-CVV कोड लिखे जो कि कार्ड के पीछे लिखा होता है
-अब save पर क्लिक करे
-आपका डेबिट या क्रेडिट आपके paypal account से लिंक हो जायेगा
Paypal Account me mobile number kaise jode
जब आप कन्फर्म मोबाइल में क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है और कन्फर्म पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल में 6 अंको का OTP आएगा जिसको आपको paypal account में लिखकर कन्फर्म करना है .
Paypal Account me Gmail ID Kaise Jode
जीमेल कन्फर्म करने पर paypal आपके जीमेल अकाउंट में कन्फर्म लिंक भेजेगा वहां पर आपको कन्फर्म पर क्लिक करना है इसके बाद अपने paypal अकाउंट में आ जाये और पेज रिफ्रेश कर दे आपका जीमेल ID कन्फर्म हो जायेगा.
Paypal Account me Bank Account Kaise Jode
-अगर आप किसी से पैसे रिसीव करना चाहते है आपको बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा .यहाँ आपको सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है इसके नीचे IFSC कोड लिखना है इसके बाद Continue पर क्लिक करे .
-यहाँ आपको ये जानना जरुरी है बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए paypal आपके बैंक अकाउंट में 4-6 दिनों के बीच में 1रूपए से 1.50 रूपए का डिपाजिट करेगा मतलब आपके अकाउंट में डालेगा | तो आपको 4-6 दिनों में अपने बैंक अकाउंट में दोनों अमाउंट (राशी) को चेक करते रहना है | जब ये राशी आपके अकाउंट में आ जाये तो इन दोनों राशी को paypal account में कन्फर्म करना है.
Paypal Account me Pan Card Kaise Jode
-इसके लिए आपको अपने paypal account की सेटिंग में personal identity ऑप्शन में जाना है और अपने pan card की सही और पूरी जानकारी भरकर सबमिट करना है | अब आपका पान कार्ड भी paypal account से लिंक हो जायेगा इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते है .
-जब आपके paypal account में सभी चीजे लिंक हो जाएगी तो आपका paypal अकाउंट का डैशबोर्ड ग्रीन हो जायेगा जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है इसके बाद आप इसे कही भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
-अगर आप paypal account बनाने जा रहे है तो इन बातो का ध्यान रखे paypal सभी बैंक को सपोर्ट नहीं करता इसलिए इसे शुरू करने से पहले गूगल में सर्च करले और किसी वेबसाइट में इससे ऑनलाइन शोपिंग नहीं कर सकते है इसके आलावा आप आप किसी भी इंडियन paypal यूजर को पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते है .