PAKISTAN PM IMRAN KHAN बोले, भुखमरी की हालत, कोई तो कर्ज...

PAKISTAN PM Imran Khan बोले, भुखमरी की हालत, कोई तो कर्ज...बाकी दुनिया की तरह PAKISTAN में कोरोना वायरस का कहर जारी है, लेकिन भारत

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

PAKISTAN PM Imran Khan बोले, भुखमरी की हालत, कोई तो कर्ज...

बाकी दुनिया की तरह PAKISTAN में कोरोना वायरस का कहर जारी है, लेकिन भारत का पड़ोसी देश इस महामारी को काबू नहीं कर पा रहा है। कारण - कमजोर आर्थिक स्थिति। अब प्रधानमंत्री Imran Khan ने विश्व समुदाय से गुहार लगाई है कि अगर जल्दी PAKISTAN की मदद नहीं की गई तो लोग कोरोना वायरस नहीं बल्कि भूख से मरना शुरू हो जाएंगे। Imran Khan चाहते हैं कि विभिन्न देश PAKISTAN का कर्ज माफ करे। Imran Khan ने अपने एक संबोधन में यह गुहार लगाई। हालांकि इस संबोधन के दौरान Imran Khan ने जो कपड़े पहन रखे थे, उनकी PAKISTAN में चर्चा है और यूजर्स अपने ही प्रधानमंत्री की खिंचाई कर रहे हैंं।

DIGVIJAY का CM SHIVRAJ को खुला खत, कलेक्टर के निलंबन को निरस्त करे !

एक बार फिर गिड़गिड़ाए IMRAN KHAN

Imran Khan ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन जारी किया। उन्होंने कहा, 'PAKISTAN पर बड़ा संकट आ गया है और इस संकट की घड़ी में बड़े देशों को एक अभियान चलाकर PAKISTAN जैसे कर्ज में डूबे देशों के लिए आगे आना चाहिए। PAKISTAN जैसे देशों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए। PAKISTAN जैसी कर्ज में डूबी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।'

Imran Khan ने आगे कहा, 'लोगों को कोरोना वायरस से मरने से तो बचाना ही है लेकिन इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि लोग भुखमरी से मर जाएं। विश्व बिरादरी को लोगों को भूख से मरने से भी बचाना होगा। PAKISTAN जैसे देशों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह कोरोना वायरस और भुखमरी का एक साथ सामना कर सकें।'

MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJ

इमरान के कपड़ों पर सवाल

IMRAN KHAN का यह संबोधन जारी होते ही ट्वीट पर इनका नाम ट्रेंड करने लगा। हालांकि PAKISTAN के ही यूजर्स ने अपनी पीएम के कपड़ों पर सवाल उठाए। यूजर्स ने लिखा, लगता है कि IMRAN KHAN जॉगिंग सूट में ही राष्ट्र को संबोधित करने आ गए।

Similar News