मध्यप्रदेश

MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJ

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:19 AM GMT
MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJ
x
MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJभोपाल. CM SHIVRAJ ने समीक्षा में कहा कि MP में कोरोनो के खिलाफ आईआईटीटी

MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJ

भोपाल. CM SHIVRAJ ने समीक्षा में कहा कि MP में कोरोनो के खिलाफ आईआईटीटी फॉर्मूले पर काम करें। यानी, आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट। संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ तेजी से टेस्टिंग की जाए। प्रदेश के 22 संक्रमित जिलों के 564 संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहां से कोई भी व्यक्ति आ-जा-ना सके। इसकी ड्रोन से निगरानी रखी जाए। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें। CM SHIVRAJ ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए।

SATNA और REWA को INDORE के CORONA मरीज सौगात में मिले : AJAY SINGH RAHUL

- दिल्ली भेजे गए सैंपल

सीएम को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लगातार बढ़ रहे हैं। पैंडिंग सैंपल हवाई जहाज से दिल्ली लैब में भिजवाया गया है। सैंपल कोटा भी भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में बताया गया कि कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रदेश में अभी सात लैब हैं। 14 लैब शीघ्र ही चालू हो जाएंगी। 20 लैब और बनेंगी।

----------------------------------------------------------------------------------------------

MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJ

भोपाल. CM SHIVRAJ ने समीक्षा में कहा कि MP में कोरोनो के खिलाफ आईआईटीटी फॉर्मूले पर काम करें। यानी, आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट। संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ तेजी से टेस्टिंग की जाए। प्रदेश के 22 संक्रमित जिलों के 564 संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहां से कोई भी व्यक्ति आ-जा-ना सके। इसकी ड्रोन से निगरानी रखी जाए। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें। CM SHIVRAJ ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए।

दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का SSMC में इलाज़ शुरू, रीवा समेत विंध्य की जनता में आक्रोश एवं भय का माहौल

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story