दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच भी जमीन नहीं ले सकती लद्दाख से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच भी जमीन नहीं ले सकती लद्दाख से रक्षामंत्री राजनाथ सिंहलद्दाख : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच भी जमीन नहीं ले सकती लद्दाख से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

लद्दाख : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोई कमजोर देश नहीं है और दुनिया की कोई भी ताकत उसकी एक इंच भी जमीन नहीं ले सकती। उन्होंने 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़पों के दौरान भारत के 20 सैन्यकर्मियों की शहादत का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

Main Stream मीडिया पर असम बाढ़ की ख़बरे न होने से भड़के लोग..ट्वीट कर निकला गुस्सा

रक्षा मंत्री के साथ शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी थे। सिंह को मूल रूप से चीन के साथ सीमा रेखा के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा करने के लिए 3 जुलाई को लद्दाख जाने का कार्यक्रम था, लेकिन यात्रा टाल दी गई।

दस लाख पार हुए कोरोना मरीज,देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 36429 नए मरीज

भारतीय और चीनी सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर 5 मई से आठ सप्ताह तक एक कड़वे गतिरोध में बंद कर दिया गया था। गालवान घाटी में हिंसक झड़पों के बाद तनाव कई गुना बढ़ गया था जिसमें 20 भारतीय सेना के जवान मारे गए थे।हालांकि कई दौर की राजनयिक एवं सैन्य बातचीत के बाद 6 जुलाई से दोनों ओर के सैनिक पीछे हटने लगे। 

MP में पिछले 24 घंटे में 735 कोरोना पॉजिटिव मिलें, गृहमंत्री ने दिया ऐसा बयान

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News