कश्मीर में मोदी: पीएम की सभा से पहले आतंकी हमला, 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर गए हैं प्रधानमंत्री

Modi in Kashmir: रविवार को भारत के प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर पहुचें हैं, जहां पीएम की सभा हो रही है उससे ठीक 12 किलोमीटर दूर आतंकियों ने विस्फोट किया है

Update: 2022-04-24 07:15 GMT

Modi in Kashmir: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर गए हैं, जहां पीएम की सभा आयोजित हो रही है वहीं से ठीक 12 किमी दूर सांबा इलाके में आतंकियों ने विस्फोट किया है. मोदी की कश्मीर विजिट से पहले ही कई आतंकी हमले हुए हैं और सेना के जवानों की शहादत हुई है जिसके बाद सुरक्षा बालों ने कई आतंकियों को 72 हूरों के पास भी पहुंचा दिया है. खैर पीएम कश्मीर क्यों गए हैं, वहां की अवाम को इससे क्या फायदा होगा अपन इसपर चर्चा करेंगे। 

पीएम मोदी कश्मीर क्यों गए हैं 

पीएम मोदी 3 घंटे तक कश्मीर में रहेंगे, इस दौरान पीएम 20 हज़ार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

अमृत मानसरोवर- जम्मू कश्मीर में पीएम अमृत मानसरोवर योजना की शरुआत करंगे, तहत कश्मीर में पानी के संरक्षण को लेकर काम किया जाएगा, इस योजना से राज्य के सभी 75 जिलों में जल निकायों और विकास का काम होगा 

बनिहाल-काजीगुंड टनल का उद्घाटन- पीएम 3100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन करेंगे, 8.5 किमी लम्बी सुरंग बनिहाल से काजीगुंड की दूरी 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को डेढ़ घंटे कम कर देगी 

दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे- 7500 करोड़ की लागत से बन रहे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे तीन सड़कों की पैकेज की आधारशिला रखेंगे, यह एक्सप्रेस वे NH-44 के तहत बाल्सुआ से गुरहा, हीरानगरम गुरहा, बैलदारन, जाख, विजयपुर और जख से कुंजवानी और जम्मू से कश्मीर एयरपोर्ट को जोड़ेगी 

रातले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट- पीएम मोदी रातले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे, 5300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से 850 मेगावाट की रातले में और 4500 करोड़ रुपए के अधिक के बजट से 540 मेगावाट हाइड्रोलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का निर्माण होगा 

सोलर पॉवर प्लांट- पीएम पल्ली ग्रामपंचायत में 500 किलोवॉट के सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो पॉली कॉर्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत होगी 

Svamitva Card सौंपेंगे- जम्मू कश्मीर के हितग्राहियों को पीएम SVAMITVA कार्ड सौंपेंगे इसके साथ अच्छा काम करने वाली पंचायतों को पुरुस्कार देंगे 

INTACH फोटो गैलरी का दौरा करेंगे- पीएम INTACH फोटो गैलरी का दौरा करेंगे, जहां कश्मीर की ग्रामीण विरासत से जुडी तस्वीरें संजो के रखी गई हैं. यह पहला मौका है जब जम्मू-कश्मीर में पंचायती दिवस पर राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 

Tags:    

Similar News