मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब पानी से भी दौड़ेगी आप की कार, Diesel-Petrol की बढ़ती कीमतों से मिलेगी निजात
Diesel-Petrol की बढ़ती कीमतों के बीच प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की है।;
Petrol Diesel Price Today
नई दिल्ली। आने वाले समय में लोगो को अपने वाहन चलाने के लिये मंहगे डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) की चिंता नही करनी पड़ेगी। इसके लिये मोदी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन (National Hydrogen Mission) की प्रधानमंत्री ने घोषणा की है। यानि की अब पानी से वाहन चल सकेगे।
ऐसे तैयार होगा पानी से हाइड्रोजन
हाइड्रोजन गैस (Hydrogen Gas) बनाने के लिए भारत में अभी दो तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से एक तरीके में पानी का इलेक्ट्रोलिसिस कर हाइड्रोजन को अलग किया जाता है।
यानि पानी की मदद से बनाई गई हाइड्रोडन से कारें चल सकेंगी. हालांकि, यह तरीका सिर्फ उन्हीं कारों के लिए मुमकिन होगा, जो हाइड्रोजन गैस फ्यूल को सपोर्ट करती हैं. दूसरे तरीके नेचुरल गैस को हाइड्रोजन और कार्बन में तोड़ा जाता है. इससे मिली हाइड्रोजन को फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
ऊर्जा में देश बनेगा आत्मिनर्भर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऊर्जा और स्वतंत्रता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होने कहां कि इस योजना के तहत भारत को हरित हाइड्रोजन प्रोडक्शन और निर्यात के लिए एक ग्लोबल हब बनाना है। पीएम ने 2047 तक भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मिनर्भर बनाने का भी ऐलान किये है।
प्रधानमंत्री ने गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाईअड्डे, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगी और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर तैयार करेगी।