कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप कांड: आरोपी मनोजीत समेत तीन गिरफ्तार, सभी TMC नेता

कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी TMC छात्र संगठन से जुड़े हैं।;

Update: 2025-06-28 05:43 GMT

कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए कहा कि वह रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपियों ने नहीं छोड़ा। छात्रा का कहना है कि उसे हॉकी स्टिक से पीटा गया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनोजीत मिश्रा ने पहले शादी का प्रस्ताव दिया। जब उसने मना किया तो कॉलेज परिसर में उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोप है कि मनोजीत के साथ जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय ने भी दरिंदगी की। सभी आरोपी टीएमसी नेता बताए जा रहें हैं। 

FIR दर्ज होते ही 24 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्तार

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से रेप के वीडियो भी बरामद किए हैं। कोर्ट ने तीनों को 10 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

घटना कैसे हुई, पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि 25 जून को वह एग्जाम फॉर्म भरने कॉलेज गई थी। फॉर्म भरने के बाद वह यूनियन रूम में बैठी थी। वहां मनोजीत आया, जो कॉलेज में TMC छात्र परिषद का अध्यक्ष है। पहले बातचीत के बहाने उसे यूनियन रूम में बुलाया गया।

मनोजीत ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। जब उसने मना किया तो जैब और प्रमित ने बाहर से रूम बंद कर दिया। इसके बाद मनोजीत ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे दवाइयां देकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया।

लेकिन बाद में दोनों आरोपी उसे गार्ड रूम में खींच ले गए। वहां फिर से उसके साथ दरिंदगी हुई। इस दौरान गार्ड ने भी मदद नहीं की। आरोपियों ने रेप करते हुए वीडियो बनाए और उसे धमकाया कि अगर किसी से कहा तो उसके परिवार को जान से मार देंगे।

आरोपी का सियासी रसूख, परिवार पर दबाव

मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कॉलेज का पुराना छात्र है और TMC छात्र परिषद में साउथ कोलकाता यूनिट का सेक्रेटरी भी रह चुका है। वह कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के रूप में काम करता था और पार्टी में अच्छी पकड़ रखता है।

पीड़िता के परिवार का कहना है कि लगातार उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मनोजीत का सीधा कनेक्शन TMC नेता अभिषेक बनर्जी से बताया जा रहा है।

महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट, केस तूल पकड़ रहा है

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस से 3 दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने पीड़िता को मेडिकल, मानसिक और कानूनी सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

BJP नेता कौस्तव बागची और अमित मालवीय ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि TMC नेताओं को कानून का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में रेप होना बंगाल सरकार की विफलता है।

TMC का जवाब- आरोपियों को मिले सख्त सजा

TMC प्रवक्ता और महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने BJP से अपराजिता विधेयक का समर्थन करने की अपील की, जिसमें रेप के दोषियों को मौत की सजा देने का प्रावधान है।

TMC के स्टूडेंट विंग प्रमुख ने कहा कि आरोपी अगर संगठन से जुड़ा है तो भी उसे कानून के मुताबिक सख्त सजा मिलनी चाहिए।

हॉस्पिटल रेप-मर्डर घटना

गौरतलब है कि 2024 में कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। इस केस में दोषी को उम्रकैद की सजा दी गई थी। लॉ कॉलेज गैंगरेप केस ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News