IRCTC New Rules 2022: रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, फटा-फट से करें चेक

IRCTC New Rules 2022: रेलवे विभाग ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब एक महीने में 24 टिकट बुक करने की छूट मिलेगी।

Update: 2022-06-12 04:37 GMT

IRCTC New Rules 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC), यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नए नियम एवं मौजूदा नियमो में बदलव करती है। एक बार फिर आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा को लेकर टिकट बुकिंग के नियमो (Ticket Booking Rules) में बदलाव किये हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC के इस नए नियम के अनुसार अब एक यूजर एकाउंट के जरिए एक महीने में 24 ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। 

IRCTC New Rules: क्या है नए नियम?

  • इसका एलान आधार (Aadhaar Card) से लिंक यूजर एकाउंट्स के लिए ये छूट देने का एलान बीते हफ्ते सोमवार को किया है था। 
  • इस नए बदलाव से पहले एक सामान्य एकाउंट (IRCTC Account) के जरिए एक महीने में सिर्फ 6 ट्रेन टिकट ही बुक किए जा सकता था, जबकि आधार से लिंक एकाउंट के जरिए अधिकतम 12 टिकट बुक करने की छूट थी।
  • नियमों में बदलाव के बाद अब जिन एकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया गया है, उनके जरिए 12 और आधार से लिंक यूजर एकाउंट (Aadhaar Linked User Account) के जरिए 24 टिकट बुक करने की छूट दे दी गई है।
  • बता दें कि यह सुविधा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप दोनों के जरिए हासिल की जा सकती है। 
  • रेलवे विभाग के अधिकारियो के अनुसार नियमो में यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है हालांकि एक महीने में अधिकतम टिकट बुकिंग की सीमा (maximum ticket booking) लागू करते समय कहा गया था कि यह कदम अनधिकृत एजेंटों द्वारा ज्यादा टिकट बुक किए जाने पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। 
Tags:    

Similar News