यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत: खार्कीव में हुई गोलाबारी से एक भारतीय छात्र मारा गया है
Indian student killed in Ukraine: यूक्रेन के खार्कीव शहर में रूसी गोलाबारी से एक स्टूडेंट्स की मौत हो गई है
Indian student killed in Ukraine: बीते 5 दिन से रूसी सेना यूक्रेन में तबाही मचा रही है, मंगलवार को रूसी हमले में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि यूक्रेन के खार्कीव शहर में रूसी गोलाबारी से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है।
जिसका पूरे देश को डर था आखिर अंत में वही हो गया, रूसी हमले में अब यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. भारत यूक्रेन में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स को सरकार बाहर निकालने में लगी तो हुई है लेकिन कुछ इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि बाहर निकलने पर जान का खतरा है।
गोलीबारी में हुई मौत
भारतीय विदेश मंत्रालय के ऑफीशियल स्पोक्स पर्सन अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि मंगलवार सुबह यूक्रेन के खर्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है, विदेश मंत्रालय मृतक छात्र के परिवार वालों के टच में हैं. पता चला है कि मरने वाले स्टूडेंट का नाम नवीन है और वह कर्नाटक का रहने वाला है
नवीन ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था ताकि वह पश्चिमी सीमा तक पहुंच सके, इस बात की यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह किसके हमले में मारा गया है।
हज़ारों छात्रों की जिंदगी खतरे में
रूस लगातार यूक्रेन में हमला कर रहा है, ऐसे गोलीबारी की चपेट में आने वाले हर एक शख्स की मौत हो रही है, वॉर जोन में किसी की जान सुरक्षित नहीं है. हज़ारों भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन में अभी भी फंसे हुए हैं, कुछ ऐसे इलाकों में भी फंसे हैं जहाँ से बाहर निकलने का मतलब जान जोखिम में डालने जैसा है।