CORONA की वज़ह से मरने वालों की संख्या में भारत पांचवे नम्बर पर पहुंचा, पढ़िए

CORONA की वज़ह से मरने वालों की संख्या में भारत पांचवे नम्बर पर पहुंचा, पढ़िए NEW DELHI: दिल्ली समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

CORONA की वज़ह से मरने वालों की संख्या में भारत पांचवे नम्बर पर पहुंचा, पढ़िए

NEW DELHI: दिल्ली समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मेक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार को भारत देश में CORONA संक्रमण के 8,458 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना से देश में 688 मौतें हुई है.इसके साथ ही भारत देश कोरोना के बढ़ते मामले में पांचवे नम्बर पर पहुंच गया. 

BANK की EMI को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर, इसे नहीं पढ़ा तो होगा पछतावा….

इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में मेक्सिको ब्रिटेन से आगे बढ़ गया है और अमरीका और ब्राज़ील के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया है.
नए आंकड़ों के साथ मेक्सिको में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 46,688 पहुंच गया है जबकि ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 46,204 लोगों की जान गई है.

एक दर्जन देशों की विदेशी करेंसी और भारतीय नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात करें तो ब्रिटेन में कुल संक्रमितों की संख्या 304,793 जबकि मेक्सिको में कुल संक्रमितों की संख्या 424,637 तक पहुंच गई है.

कोरोना वायरस से किस देश में कितनी मौतें -

अमरीका - 153,268 मौतें ब्राज़ील - 92,475 मौतें मेक्सिको - 46,688 मौतें ब्रेटिन - 46,204 मौतें भारत - 35,745 मौतें इटली - 35,141 मौतें फ्रांस - 30,268 मौतें स्पेन - 28,445 मौतें [रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]

आंध्र प्रदेश: शराब के अभाव में हैंड सैनिटाइजर का सेवन करने से 10 की मौत

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, जांच के लिए SIT गठित

आपके पास भी कुत्ता है तो हो जाए सावधान: CORONA से पहले कुत्ते की मौत, रिपोर्ट में आई चौका देने वाली बात…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram  

Similar News