बैकफुट पर सरकार! Aadhaar Card से जुड़ी नई एडवाइजरी वापस लिया

Aadhaar Card new advisory: काफी आलोचना के बाद सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ी नई एडवाइजरी को तत्काल वापस ले लिया है.

Update: 2022-05-29 12:34 GMT

Aadhaar Card New Advisory Withdrawn: काफी आलोचना के बाद मोदी सरकार के आईटी मंत्रालय ने आधार कार्ड से जुड़ी UIDAI की लेटेस्ट एडवाइजरी को तत्काल वापस ले लिया है. साथ ही इसे सामान्य गतिविधि बताया है.

आईटी मंत्रालय ने वापस ली आधार की नई एडवाइजरी 

मोदी सरकार के आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की लेटेस्ट एडवाइजरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. इसके गलत अर्थों में समझे जाने की संभावना को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है. UIDAI ने आधार संख्या को शेयर करने की सामान्य प्रक्रियाओं के बारे में परामर्श देने के लिए ये प्रेस रिलीज जारी की थी. ये एक सामान्य गतिविधि है.

पूरी तरह सुरक्षित है आधार

इसी के साथ सरकार ने आम लोगों को फिर से भरोसा दिलाया कि Aadhaar से पहचान का इकोसिस्टम सुरक्षित है. आधार कार्ड धारक की पहचान और निजता की सुरक्षा के लिए इसमें पर्याप्त सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.

आधार को लेकर क्या कहा था UIDAI ने?

UIDAI के बेंगलुरू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल में आधार कार्ड से जुड़ी एक नई आधार एडवाइजरी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि लोगों को किसी संस्थान को आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Xerox) नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसकी जगह आप मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का उपयोग कर सकते हैं. मास्क्ड आधार (What is Masked Aadhaar in Hindi?) में आपकी 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है. बल्कि इसमें आधार संख्या के सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं. इसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं. 

इसी के साथ लोगों से ये भी कहा गया था कि गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां उनका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं, ना ही उसे अपने पास रख सकती हैं. इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल और सिनेमा हॉल शामिल हैं. ऐसे में कार्ड धारकों को उन्हीं इकाइयों के साथ आधार डिटेल शेयर करनी चाहिए जिनके पास UIDAI से लिया गया यूजर लाइसेंस हो.

चौतरफा आलोचना से घिरी सरकार

UIDAI की इस एडवाइजरी को लेकर सरकार की चौतरफा आलोचना होने लगी. सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि सरकार ने इस एडवाइजरी को जारी करने में देर कर दी, क्योंकि लोग करीब 10 साल से आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने पहले इसे हर जगह अनिवार्य बनाए जाने और बाद में इसकी फोटो कॉपी शेयर नहीं करने को लेकर जारी इस एडवाइजरी की आलोचना की. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के मीम भी शेयर किए जाने लगे.

Tags:    

Similar News