Jio Users के लिए खुशखबरी! रिलायंस ने सस्ता कर दिया ये Prepaid Recharge Plan, अब हर रोज 2GB डेटा के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए 2GB प्रतिदिन डेटा वाले Prepaid Recharge Plan पर थोड़ा बदलाव किया है.

Update: 2022-09-12 07:19 GMT

Reliance Jio Recharge plan

Reliance Jio Prepaid Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स लाती है. हाल ही में Reliance Jio ने 750 रुपए Prepaid Recharge Plan लॉन्च किया था. जिस पर अब कंपनी ने कुछ बदलाव किया है.

Reliance Jio का 750 रुपए Prepaid Mobile Recharge Plan कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया था. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2GB इंटरनेट डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कालिंग एवं डेली 100 SMS का ऑफर मिलता था, इस पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की थी. अब इस रिचार्ज प्लान पर कंपनी ने कुछ बदलाव कर सस्ता कर दिया है. दाम के अलावा जियो इस पैक के साथ कई बेनिफिट्स दे रहा है, जिसके डिटेल हम आपको बता रहें हैं.

Reliance Jio का 749 वाला रिचार्ज प्लान

15 अगस्त को रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 750 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 2GB इंटरनेट डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कालिंग एवं डेली 100 SMS का ऑफर मिलता था, इस पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की थी. अब इस प्लान को एक रुपए सस्ता कर 749 रुपए कर दिया गया है.

साथ ही 750 रुपए वाले बेनिफिट्स यूजर्स को 749 रुपए वाले रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Prepaid Recharge Plan) में मिलते रहेंगे. हांलाकि जियो का 90 दिन वैलिडिटी वाला 1.5GB पर डे डेटा वाला कोई प्लान पेश नहीं हुआ है, इस वजह से 749 रुपए वाला प्लान आपके लिए बेस्ट माना जा सकता है.

इससे कंपनी का एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ेगा. 749 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ आपको डेली 8.32 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें यूजर्स को टोटल 180GB डेटा दिया जाता है. 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कंपनी का 719 रुपये वाला प्लान आता है. लेकिन, ये प्लान उससे बेहतर है.

Tags:    

Similar News