इंजीनियर ने डाला गलत नंबर, आरोग्य सेतु एप बताने लगा कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप
कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से आरोग्य सेतु एप एक स्वस्थ इंजीनियर को संक्रमित बताने लगा। इससे इंजीनियर परेशान हो उठे। बाद में अहमदाबाद से फोन कर उन्हें बताया गया कि यहां के एक कोरोना संक्रमित के मोबाइल नंबर की जगह उनका नंबर फीड हो गया है।Satna में ख़तरा बढ़ा, 7 हुई Corona संक्रमितों की संख्या, रामनगर और मैहर में मिले दो नए Positive Caseइंजीनियर ने बताया कि वह दबौली वेस्ट में किराये के मकान में रहते हैं। पांच मई को एप लाल रंग दर्शाते हुए उन्हें कोरोना संक्रमित बताने लगा। उसी रात अहमदाबाद से उनके पास दो फोन आए, पर वे गुजराती भाषा नहीं समझ पाए। इसके बाद छह मई को भी कई फोन आए।