रीवा का लाल कश्मीर में हुआ शहीद, रीवा में फैला मातम,पढ़िए पूरी खबर

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया कि गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के गोदरी गाँव का निवासी एक वीर सैनिक कश्मीर में शहीद हो गया है। जैसे ही पीड़ित परिवार को सेना के अधिकारियों ने सूचना दी है तो पूरे गांव में मातम पासरा हुआ है। 

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया कि गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के गोदरी गाँव का निवासी एक वीर सैनिक कश्मीर में शहीद हो गया है। जैसे ही पीड़ित परिवार को सेना के अधिकारियों ने सूचना दी है तो पूरे गांव में मातम पासरा हुआ है। 

मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में गमनीय माहौल हो गया। गांव वाले वीर सैनिक की शहादत पर शामिल होने के लिए घर में एकत्र हो गए है। 

कश्मीर में शहीद होने की सूचना 

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर सेना के अधिकारियों का फोन गोदरी गाँव निवासी रमेश पटेल के पास पहुंचा। सेना के अधिकारियोें ने पिता को बताया कि आपका बेटा अखिलेश पटेल 25 वर्ष जम्मू कश्मीर में बलिदान हुआ है। जिसका पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी आपके गांव आ रहे है। 

सेना परिवार दुख की घड़ी में आपके साथ है। जैसे ही फोन कटा तो पिता के होश उड गए। बाहर चिल्लाते हुए आए तो सब लोगों ने संभालने की कोशिश की। कुछ देर बाद सैनिक के शहादत की बात गांव में हवा की तरह फैली। ग्रामीणों की मानें तो वीर सैनिक कश्मीर के बारामूला में पदस्थ था। सेना का जवान दो भाई व बहन में सबसे छोटा था।
 

Similar News