DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, DA में 15% बढ़ोतरी का फायदा

Dearness Allowance News: कर्मचार‍ियों का डीए 4 प्रत‍िशत बढ़ाकर 46 प्रत‍िशत कर द‍िया था. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए महंगाई भत्ता (DA) भी बढ़ा द‍िया है.

Update: 2023-11-26 17:20 GMT

Dearness Allowance News: कर्मचार‍ियों का डीए 4 प्रत‍िशत बढ़ाकर 46 प्रत‍िशत कर द‍िया था. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए महंगाई भत्ता (DA) भी बढ़ा द‍िया है.

कर्मचारियों के लिए बेस‍िक सैलरी पर डीए मौजूदा 221% से बढ़ाकर 230% कर दिया गया है. यानी इस बार इसमें 9 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है.

सरकार की तरफ से पांचवें वेतन आयोग के दायरे में आने वाले कर्मचारियों का डीए भी बढ़ाया गया है. इन कर्मचारियों का डीए दो कैटेगरी के ह‍िसाब बढ़ाया गया है.

कर्मचारी ज‍िनको बेस‍िक सैलरी के साथ 50 परसेंट डीए मर्ज होने का फायदा नहीं द‍िया गया. ऐसे कर्मचारियों के मौजूदा 462% डीए को बढ़ाकर 477% कर द‍िया गया है.

इसके अलावा जिन कर्मचारियों को बेस‍िक सैलरी में 50 परसेंट डीए के मर्ज होने का फायदा द‍िया गया है, उनके डीए की मौजूदा दर 412 परसेंट से बढ़ाकर 427% क‍िया गया है. इस तरह दोनों कैटेगरी के कर्मचार‍ियों को 15 प्रत‍िशत डीए बढ़ोतरी का फायदा म‍िल रहा है.

Tags:    

Similar News