CORONAVIRUS: भिखारी हुआ PAKISTAN, भारत से मांग रहा ये मदद
CORONAVIRUS: भिखारी हुआ PAKISTAN, भारत से मांग रहा ये मददइस्लामाबाद। अब तक भारत में आतंकवाद फैलाने में लगा हुआ
CORONAVIRUS: भिखारी हुआ PAKISTAN, भारत से मांग रहा ये मदद
इस्लामाबाद। अब तक भारत में आतंकवाद फैलाने में लगा हुआ PAKISTAN अब भारत से मदद की भीख मांग रहा है। गोलियों की भाषा बोलने वाले PAKISTAN को अब भारत से गोलियां चाहिए, लेकिन बंदूक की नहीं, कोरोना वायरस (CORONAVIRUS) नामक महामारी से निपटने में मददगार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (hydroxychloroquine) की। दरअसल, PAKISTAN में कोरोना वायरस (CORONAVIRUS) संक्रमण के करीब 5,837 मामले सामने आ चुके हैं और 96 लोगों की मौत हो चुकी है।
LOCKDOWN के बीच MP में भाजपा नेता की हत्या, हरकत में सरकार
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मुस्लिम देश में मौलवियों और धार्मिक दलों के नेताओं के एक संयुक्त बयान जारी कर मंगलवार को कहा है कि मुस्लिमों के लिए नमाज पढ़ना जरूरी है और जब तक सुरक्षा उपायों का पालन किया जाता, तब तक उन्हें मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए।
रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित इन TRAIN की फुल बुकिंग हुई थी अब जाकर…
वहां, इस्लामिक कट्टरता के चलते मौलवी लोगों को अभी भी सामूहिक रूप से मस्जिद में आने के लिए कह रहे हैं। इसे लेकर नमाजियों और पुलिस के बीच संघर्ष की स्थिति भी कई बार बन चुकी है, खासतौर पर जुमे की नमाज के दिन। लिहाजा, इस बेहद संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए PAKISTAN को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। वैसे भी PAKISTAN के पास लोगों के इलाज के लिए न तो माकूल अस्पताल हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं हैं।
Pakistan- From crying Kashmir Kashmir all over the world to ask Hydroxychloroquine supplies from india. India should play this very smartly and diplomatically. Pakistan needs a lesson.
— Vikas singh tomar (@imvikas099) April 15, 2020
उधर, इस बात को लेकर भारतीय सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि PAKISTAN को किसी भी सूरत में दवा नहीं देनी चाहिए। आभा नारायन ने लिखा- भारत को hydroxychloroquine दवा PAKISTAN को नहीं देनी चाहिए... और अगर हम देते हैं, तो यह सुनिश्चित करना होगा को कुलभूषण जाधव को PAKISTAN रिहा करे।
एक अन्य यूजर विकास सिंह तोमर ने लिखा- पूरी दुनिया में कश्मीर-कश्मीर का राग अलापने वाले PAKISTAN ने hydroxychloroquine की आपूर्ति भारत से मांग की है। भारत को इस मौके को बहुत स्मार्ट तरीके से और रणनीतिक रूप से खेलना चाहिए। PAKISTAN को सबक मिलना चाहिए।
बताते चलें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका के अलावा जर्मनी, नेपाल, भूटान, सैशेल्स सहित दुनिया के 13 देशों को hydroxychloroquine की आपूर्ति करने की बात कही है।