Rajasthan ITI 1st Merit List 2023: राजस्थान आईटीआई फर्स्ट मेरिट लिस्ट रिजल्ट नाम वाइज ऐसे करें चेक

Rajasthan ITI 1st Merit List 2023: जोधपुर कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा द्वारा राज्य भर में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट द्वारा कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।

Update: 2023-07-17 07:16 GMT

Rajasthan ITI 1st Merit List 2023: जोधपुर कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा द्वारा राज्य भर में संचालित राजकीय/प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। इनमें एडमिशन पाने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के द्वारा कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। यदि आपके द्वारा भी इस वर्ष एडमिशन पाने के लिए विभागीय वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गया है तो यहां पर आपको Rajasthan ITI 1st Merit List 2023 उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Rajasthan ITI College Allotment Letter List: 

राजस्थान आईटीआई का कोर्स करने के लिए कई छात्र, छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उनके लिए मेरिट लिस्ट में नाम आना बहुत ही आवश्यक है। जो अभ्यर्थी एडमिशन प्रोसेस में शामिल हुए थे। उनको नए सेशन में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी राजस्थान आईटीआई 1st मेरिट लिस्ट रिजल्ट जारी होने के बाद जान पाएंगे कि उनको कौन सा कॉलेज अलॉट किया गया है। यदि 1st लिस्ट में छात्र का नाम नहीं है तो 2nd और 3rd लिस्ट में उनको अपना नाम चेक करना होगा।

Rajasthan ITI 1st Merit List 2023 Latest Update: 

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न क्षेत्रों अथवा विषयों में रोजगार परक प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। अभ्यर्थियों ने अपनी च्वाइस के अनुसार कोर्स का चयन किया है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनिग टेक्नीशियन, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी, अंग्रेजी), कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कॉस्मेटोलॉजी आदि का प्रशिक्षण मिलेगा। राजस्थान आईटीआई एडमिशन प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 17 जुलाई 2023 को जारी हो रही है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा मेरिट लिस्ट की खोज की जा रही है वह नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इवका अवलोकन कर सकते हैं।

Rajasthan ITI 1st Merit List 2023 How to Check:

जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। वह मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। नाम चेक करने के अभ्यर्थियों को राजस्थान आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां आपको इसका लिंक दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज देखने को मिल जाएगा। अभ्यर्थी को ITI College Admission को सिलेक्ट कर लेना है। अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र सत्र 2023-24 का पेज दिखेगा। इसमें अभ्यर्थियों को 1st Merit List देखने को मिल जाएगी। इसको अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News