Cement Sariya Price 2022: सीमेंट और सरिया के रेट को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, बिन देर किए फटाफट जाने
Building Material Rate: सीमेंट और सरिया के दाम में हुई गिरावट से घर बनाना आसान हो गया है.;
Building Material Rate, cement sariya ka bhav: व्यक्ति जीवन में अपना एक घरौंदा अवश्य बनाना चाहता है। बना बनाया घर अपने पुरखों द्वारा मिल गया वह भी बदलते जमाने में अवश्य चाहते हैं कि अपने और अपने बच्चों के लिए घर अवश्य बनवाएं। लेकिन आज के जमाने में जब महंगाई चरम पर हो एस सयम घर बनाना इतना आसान नहीं है। बढ़ती महंगाई और बढ़ती मजदूरों की मजदूरी घर बनाने में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। लेकिन सीमेंट और सरिया के दाम में आई गिरावट अब घर का सपना अवश्य पूरा करेगा।
कम हो रहे सीमेंट और सरिया के दाम Building Material Rate
जानकारी के अनुसार सीमेंट और सरिया के दाम में हुई गिरावट से घर बनाना आसान हो गया है। बताया गया है कि सरिया के दाम 75000 रुपए प्रति टन के नीचे चल रहा है। इसी तरह अगर सीमेंट की ओर ध्यान दे तो पता चलता है कि प्रति बोरी सीमेंट के दाम भी 400 से नीचे है।
घर बनाने में लोहा, सीमेंट आवश्यक Building Material Rate
इसके पूर्व सीमेंट और सरिया के दाम में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। घर बनाने में सबसे अधिक आवश्यकता सीमेंट और लोहे की पढ़ती है जो काफी महंगे हैं। ईटा फिर भी काफी सस्ता है तो वहीं बालू का रेट भी बढ़ता घटता रहता है।
बरसात में बढते हैं इनके दाम Building Material Rate
वैसे भी बरसात का सीजन बीत जाने के बाद बालू और गिट्टी के दाम में गिरावट आने लगती है। ज्यादातर बरसात के समय जब बालू और गिट्टी के लिए पत्थर की निकासी खदानों से कम हो जाती है उस समय इनके रेट बढ़ना स्वाभाविक है। लेकिन बरसात बीतने के बाद जैसे ही खुदा ने खुल जाती हैं बालू और गिट्टी के रेट सामान्य स्तर पर आ जाते हैं।
बनी हुई है उतार-चढ़ाव की स्थिति Building Material Rate
बाजार के जानकारों का कहना है कि सीमेंट और सरिया के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि यह उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा नहीं रहता। अगर कई दिनों के आंकड़ों की गणना की जाए तो इस उतार चढ़ाव में लगातार दाम गिर रहे हैं। यह राहत भरी खबर आम लोगों के लिए घर का सपना पूरा करने में सहयोगी सिद्ध होगी।